22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद जाएंगे जेल या मिलेगी जमानत, जानिए हाईकोर्ट में आज क्या हुआ

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद जाएंगे जेल या मिलेगी जमानत, जानिए हाईकोर्ट में आज क्या हुआ

2 min read
Google source verification
congress mla arif masood

congress mla arif masood

जबलपुर। फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान दिए गए देश विरोधी बयान को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी जमानत याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। उल्लेखनीय हे कि आरिफ मसूद पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का केस दर्ज है। भोपाल के इक़बाल मैदान में फ्रांस के ख़िलाफ प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जो भाषण दिया था, उसे भडक़ाऊ माना गया। उसके बाद मसूद पर गैर ज़मानती धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

मसूद की ओर से आज कोर्ट में दलील पेश की गई। पुलिस ने 29 अक्टूबर को कलेक्टर ऑर्डर के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की थी। उसके बाद 4 नवम्बर को सरकार ने जानबूझकर उनके खिलाफ भडक़ाऊ भाषण की एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

सरकार ने रखा अपना पक्ष
सुनवाई के दौरान सरकार ने हाईकोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। सरकार की ओर से कहा गया कि आरिफ मसूद के ख़िलाफ़ अब तक 29 मामले दर्ज हो चुके हैं। भोपाल में दिए इस भाषण में मसूद ने धार्मिक भावनाएं भडक़ाईं। जबलपुर हाईकोर्ट में मसूद की जमानत याचिका पर आज सुनवाई पूरी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। भोपाल के इक़बाल मैदान में भाषण को लेकर मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए मसूद ने अग्रिम ज़मानत के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की थी। इस पर आज ऐक्टिंग चीफ़ जस्टिस की डिविजन बेंच ने मामले पर सुनवाई की।

भोपाल अदालत में कड़ा पहरा
आरिफ मसूद पर आज अदालत का फैसला आने की संभावना को देखते हुए भोपाल में जिला अदालत पर भारी पुलिसबल तैनात तैनात किया गया था. बेरिकेट्स लगाकर पुलिस ने अदालत के आसपास सुरक्षा बढ़ाई पहरा बैठाया. जमानत नहीं मिलने पर जिला कोर्ट में सरेंडर करने की पहले से ही संभावना थी.