22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indu sarkar: युवा कांग्रेेसियों की चेतावनी, यह फिल्म दिखाई तो बुरा होगा अंजाम, देखें वीडियो 

इंदु सरकार फि़ल्म का किया विरोध, मल्टीप्लेक्स में रिलीज पर उग्र प्रदर्शन करने की दी धमकी

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Jul 28, 2017

indu

indu

जबलपुर। आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म इंदु सरकार देशभर में चर्चा में बनी हुई है। कांग्रेसी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। शहर के युवा कांग्रेसियों ने फिल्म का विरोध सड़कों पर निकलकर किया और मल्टीप्लेक्स संचालकों को यह फिल्म प्रदर्शित नहीं करने की चेतावनी भी दी।


छवि खराब करने का आरोप
बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी सिविक सेंटर में लामबंद हुए और फिर यहां के समदडिय़ा माल पहुंच गए। यहां युवक कांग्रेस के इन नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में जबर्दस्त नारेबाजी की। युवक कांग्रेस के समर्थ अवस्थी और शिशिर नन्होरिया ने फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर को भाजपा समर्थक करार देते हुए आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागांधी की छवि को खराब करने के लिए उन्होंने यह कुत्सित प्रयास किया है। उन्होंने माल संचालक को चेताया कि यदि यह फि़ल्म दिखाते हैं तो युवक काँग्रेस उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होगी।



साउथ एवेन्यू माल में भी प्रदर्शन
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर स्थित माल के साथ ही साउथ एवेन्यू मॉल में भी जाकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी।