10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डामरीकरण शुरू, छोटी लाइन फाटक पर अब  सरपट दौड़ेंगे वाहन 

शास्त्री ब्रिज की ओर से आने वाले वाहन सीधे ग्वारीघाट रोड पर निकल जाएंगे। ग्वारीघाट की ओर से आने वाले वाहन शास्त्री ब्रिज की तरफ सरपट निकल जाएंगे।   

2 min read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Jan 04, 2017

construction of the road

construction of the road


जबलपुर । छोटी लाइन चौराहे पर अब सरपट वाहन भागेंगे। यहां टीलेनुमा सड़क की चढ़ाई के साथ ही टर्निंग से मुक्ति मिलने जा रही है। शास्त्री ब्रिज की ओर से आने वाले वाहन सीधे ग्वारीघाट रोड पर निकल जाएंगे। ग्वारीघाट की ओर से आने वाले वाहन शास्त्री ब्रिज की तरफ सरपट निकल जाएंगे। मंगलवार को निगम ने रेलवे से मिली भूमि पर सड़क डामरीकरण शुरू कराया।

काम सिमटने से पहले ही ट्रैफिक शुरू
अधीक्षण यंत्री एसके द्विवेदी ने बताया कि बुधवार से चौराहे के इस हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। दो-तीन दिन में दूसरी ओर के हिस्से का समतलीकरण शुरू होगा। इसके उलट काम सिमटने से पहले ही रात करीब 10 बजे से लोग निकलने लगे। निगम द्वारा पर्याप्त बेरिकेडिंग न किए जाने के कारण भारी वाहन तक बेधड़क निकलते रहे। नतीजतन गिट्टियां उखडऩे लगी थीं।

इससे पूर्व निगमायुक्त वेदप्रकाश ने मंगलवार सुबह निरीक्षण के बाद डामरीकरण के निर्देश दिए थे। दोपहर में काम शुरू होने के बाद महापौर स्वाति गोडबोले पहुंचीं। उन्होंने चौराहे का विकास कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल, श्रीराम शुक्ला, नवीन रिछारिया, रमेश प्रजापति, दुर्गा उपाध्याय, रेखा सिंह, इंद्रजीत सिंह, वीणा जैन, ज्योति कुरील सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।

नाला निर्माण के चलते देर
निगम ने लगभग 11 माह पहले छोटी लाइन फाटक के निर्माण को तोड़ा था। रेलवे से सहमति मिलने के बाद रेलवे की भूमि पर चौराहे का विकास कार्य प्रारंभ कराया गया। यहां हाऊबाग व गोरखपुर की तरफ से आने वाले नालों को जोड़कर नया नाला बनाया गया। ग्वारीघाट रोड की ओर से आने वाले नाले के चौड़ीकरण व नव निर्माण का काम चल रहा है। अभी जिस हिस्से में यातायात जारी है, उसके नीचे भी नाला निर्माण होना है। इस कारण ही चौराहे के विकास में देर हुई। हालांकि अभी इसमें और समय लगेगा।