scriptकोरोना अलर्ट: रोक के बाद भी एमपी के इस शहर में खुले थे जिम व कोचिंग सेंटर, लगा जुर्माना | Corona Alert: Gym and Coaching open in MP city, penalty imposed | Patrika News
जबलपुर

कोरोना अलर्ट: रोक के बाद भी एमपी के इस शहर में खुले थे जिम व कोचिंग सेंटर, लगा जुर्माना

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जिम, कोचिंग संस्थान, स्कूलों के संचालन पर है रोक, फिर भी संचालित हो रहे थे दो जिम व एक कोचिंग सेंटर, जबलपुर नगर निगम ने की कार्रवाई

जबलपुरMar 18, 2020 / 10:55 pm

Manish garg

Corona under control: चीन में काबू में कोरोना, काम पर लौटने लगे कामगार

Corona under control: चीन में काबू में कोरोना, काम पर लौटने लगे कामगार

जबलपुर
कोरोना वायरस को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट हैं। आगामी आदेश तक जिम, कोचिंग व स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिससे यहां लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो। इसके बाद भी जबलपुर में दो जिम व एक कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे थे। यहां नियमों के विपरीत लोग एकत्रित थे। हेल्प लाइन में सूचना मिलने के बाद जबलपुर नगर निगम की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच के बाद जिम व कोचिंग सेंटर पर भारी जुर्माना लगाया। साथ ही प्रकरण भी दर्ज किया।
जिम में जमा थे लोग
प्रशासन की टीम ने चेरीताल दमोहनाका के पास कुंभारे हेल्थ क्लब व समीप स्थित डब्लूएवाईजेड जिम में जाकर जांच की। जिम संचालित पाए गए। संचालकों ने आदेश के बाद भी जिम चालू रखा। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने प्रकरण दर्ज किया। दोनो जिम पर 10-10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन लगाया। वहीं विजय नगर स्थित ए प्लस एकेडमी कोचिंग सेंटर संचालित होते पाई गई। यहां भी छात्र-छात्राओं की भीड़ थी। जिसके बाद सेंटर पर जुर्माना एवं चालान की कार्रवाई की गई। नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची के अनुसार तीनों सेंटर बंद करके स्पॉट फाइन लगाया गया। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Jabalpur / कोरोना अलर्ट: रोक के बाद भी एमपी के इस शहर में खुले थे जिम व कोचिंग सेंटर, लगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो