12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर फिर सक्रिय हुआ कोरोना, मिले67 नए मरीज मिले, एक की मौत

जिले में संक्रमित बढकऱ 13 हजार 856 हुए    

1 minute read
Google source verification
coronacase in delhi

दिल्ली में कोरोना के मामले।

जबलपुर। शहर में कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं। सोमवार को फिर संक्रमित की संख्या पचास पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को 1554 कोरोना संदिग्ध के नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 67 नमूने में कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई है। एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हुई। स्वस्थ्य होने पर 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
जिले में कुल संक्रमित बढकऱ 13 हजार 856 हो गए हैं। इसमें 219 कोविड पॉजिटिव की मौत हुई है। जिले में अभी तक 12 हजार 932 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके बाद जिले का कोविड रिकवरी रेट 93.33 हो गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 705 हैं।

इधर लापरवाही का नमूना
बिना मास्क और हेलमेट लगाए घूम रहे 1930 वाहन चालक पकड़े
साढ़े तीन लाख जुर्माना वसूला
शहर में यातायात पुलिस ने दो दिन में जांच के दौरान 1930 वाहन चालकों को बिना मास्क और हेलमेट के घूमते पकड़ा। इनसे तीन लाख 40 हजार पांच सौ रुपए जुर्माना वूसला। यातायात पुलिस ने सडक़ दुर्घटना में होने वाली मौत की समीक्षा करने पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के सिर में गम्भीर चोट से मृत्यु होना पाया है। इसके साथ ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के सम्बंध में शहर के व्यस्ततम चौराहों व बाजारों में मास्क पहनने सम्बंधी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें युवा ट्रेफिक फोर्स तथा विजन ऑर्डिनेंस जबलपुर की टीम सहयोग कर रही है।

बीते दो दिन में मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले 954 व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 96500 रुपए समन शुल्क एवं बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते पाए जाने पर 976 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2 लाख 44 हजार रुपए समन शुल्क फाइन किया गया।