
Coronavirus: कोरोना से गुजरात में एक दिन में सर्वाधिक 26 मौत, मृतकों की सख्या 262
जबलपुर. कोरोना संक्रमण के आकड़ों के लिहाज से जबलपुर के लिए रविवार थोड़ी राहत लेकर आया। पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आए 273 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में दो पॉजिटिव मिले। बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। कोरोना मरीजों की सेहत में भी लगातार सुधार आ रहा है। दो लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से बाहर आए। कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय अनीता राठौर और 12 वर्षीय दिशा राठौर को स्वस्थ होने पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया। इनकी रिपोर्ट शनिवार को रिपीट टेस्ट में निगेटिव आई थी। इसके साथ ही जबलपुर जिले में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इसमें एक मात्र इंदौर से भेजे गए एनएसए कैदी को छोड़कर बाकी सभी लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इससे पहले कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे आंकड़े पर जबलपुर में रविवार शाम पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आए 149 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं थी।
Published on:
04 May 2020 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
