9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस विवि में 16 दिसंबर से शुरू हो रही हैं ऑनलाइन काउंसलिंग, यहां सीट के साथ बढ़ गई फीस भी

मध्य प्रदेश के शासकीय और निजी वेटरनरी डिप्लोमा महाविद्यालयों में चल रहे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए 23 दिसंबर से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है...

3 min read
Google source verification
online_counselling_process_will_start_soon.jpg

जबलपुर। मध्य प्रदेश के शासकीय और निजी वेटरनरी डिप्लोमा महाविद्यालयों में चल रहे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए 23 दिसंबर से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं प्रदेश के तीन शासकीय वेटरनरी महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने 16 दिसंबर से यह काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जाएगी। इसके लिए नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विवि ने अपने स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विवि के डीन फैकल्टी विभाग ने डिप्लोमा और डिग्री में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट पर जारी की हैं। वहीं विवि प्रशासन ने वेटरनरी के तीनों डिग्री कॉलेज के साथ पांचों डिप्लोमा कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रम की सीटों में भी इजाफा किया है। वहीं सीट के साथ-साथ यहां पाठ्यक्रम की फीस भी बढ़ा दी गई है। अब इसका सीधा असर नए सत्र से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों पर दिखेगा।

होती थीं 60 या 80 सीटें, अबकी बार 300 सीटें
जबलपुर, रीवा और महू वेटरनरी कालेज के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 16 दिसंबर से होने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार तीनों महाविद्यालयों में कुल 300 सीटें पर प्रवेश लिया जाएगा। आपको बता दें कि अभी तक हर महाविद्यालय में यह सीटें 60 से 80 ही थीं, लेकिन इस बार विवि प्रशासन ने स्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीनों महाविद्यालयों में 100-150 सीटों का इजाफा किया है। इन बढ़ी हुई सीटों के साथ ही यहां फीस में भी इजाफा किया गया है। जिसके बाद अब यहां होने वाले नए प्रवेश पर स्टूडेंट्स को नई और बढ़ी हुई फीस के साथ प्रवेश लेना होगा। विवि प्रशासन ने हर वर्ष की फीस में लगभग 30 से 60 फीसदी तक का इजाफा किया है।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की नौकरी के लिए अभी करें आवेदन, 23 दिसंबर है लास्ट डेट

ये भी पढ़ें: 'महाकाल' ने बदल दी उज्जैन की तस्वीर, ढाई महीने में पहुंचे 70 लाख श्रद्धालु, बदलनी पड़ी ये व्यवस्थाएं

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर खूबसूरत दिखने अब पार्लर नहीं, यहां पहुंच रहे यूथ

जल्दबाजी में ये क्या कर रहा है प्रशासन
विवि प्रशासन ने अपनी आय बढ़ाने के लिए इस बार प्रदेश में 10 निजी डिप्लोमा कॉलेजों को संबद्ध किया गया है। हालांकि इन कॉलेजों को जिस जल्दबाजी में शुरू किया गया है, उससे डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक वेटरनरी विभाग ने सभी कॉलेजों का निरीक्षण कर उन्हें पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति तो दे दी है, लेकिन कई कॉलेज अब भी ऐसे हैं, जो मान्यता प्राप्त करने के तय मापदंड पर फिलहाल खरे नहीं उतरते हैं। कई के पास तो 30 एकड़ जमीन तक नहीं है। हालांकि वहीं विवि के शासकीय डिप्लोमा कालेजों का भी यही हाल है। अधिकतर कॉलेज अब भी दूसरे शासकीय विभागों की बिल्डिंग में किराए पर संचालित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

- वेटरनरी स्नातक पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 16 दिसंबर से दो चरणों में की जाएगी।

-फिशरी स्नातक पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 10 जनवरी से दो चरणों में शुरू होगी।

- वेटरनरी डिप्लोमा पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 23 दिसंबर से दो चरणों में की जाएगी।

- डेयरी डिप्लोमा पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 23 दिसंबर से दो चरणों में की जाएगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल की शान बढ़ाएगा बड़े तालाब का ये नया आलिशान क्रूज, गोवा-मुंबई की तर्ज पर हो रहा तैयार

ये भी पढ़ें: राजधानी भोपाल में 6 महीने में हार्ट अटैक के मामले पांच गुना बढ़े, ये लक्षण दिखें तो तुरंत पहुंचे अस्पताल

ये भी पढ़ें: MP में 5 जनवरी को होंगे मतदान, 9 जनवरी को आएंगे नतीजे, आदर्श आचार संहिता लागू

जानें कितनी बढ़ी सीट और फीस









































कालेजडिग्री सीटडिप्लोमा सीटफीस वृद्धि
जबलपुर10010030 से 60 फीसदी
भोपाल10010030 से 60 फीसदी
रीवा10010030 से 60 फीसदी
मुरैना10010030 से 60 फीसदी
महू10010030 से 60 फीसदी