परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार भंडरा के प्रथम राजा गुमान शाह थे और उनके बाद पर्वत शाह, अमान शाह, चैन शाह, भोपाल सिंह, थान सिंह ने राज्य संभाला। अंतिम राजा के रूप में हरभगत सिंह के पास गद्दी आई थी, जो 1950 तक स्टेट के राजा रहे। उसके बाद वे कांग्रेस पार्टी से सिहोरा विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे।