8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कपड़ा कारोबारी को मारा चाकू, हालत गंभीर

criminal BJP leader : भाजपा नेताओं के सिर इन दिनों सत्ता का नशा जमकर चढ़ा हुआ है। वे न केवल मनमानी कर रहे हैं, बल्कि खुलेआम गुंडागर्दी करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

2 min read
Google source verification
criminal BJP leader

criminal BJP leader

criminal BJP leader : भाजपा नेताओं के सिर इन दिनों सत्ता का नशा जमकर चढ़ा हुआ है। वे न केवल मनमानी कर रहे हैं, बल्कि खुलेआम गुंडागर्दी करने से भी नहीं चूक रहे हैं। पिछले दो महीने में आधा दर्जन भाजपा नेताओं ने जबलपुर का नाम सत्ता की धौंस दिखाने के मामले में जग जाहिर कर दिया है। ताजा मामला एक वरिष्ठ भाजपा नेता का सामने आया है। जिन्होंने न केवल सत्ता की धौंस दिखाई, बल्कि चाकूबाजी करते हुए एक व्यापारी को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया है।

Read More : होटल वेलवेट इन में देह व्यापार, 3 युवतियां, ग्राहक और संचालक पकड़ाए

criminal BJP leader : आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

भाजपा नेता व पूर्व एआइसी सदस्य ने तीन साथियों के साथ मिलकर कपड़ा व्यापारी से मारपीट कर चाकू से वार किया। पुलिस आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रुपयों के लेनेदेन को लेकर विवाद हुआ है।

criminal BJP leader : जांघ पर चाकू से वार

वारदात सोमवार रात की है। लार्डगंज पुलिस ने बताया कि गोलबाजार गंगोत्री अपार्टमेंट निवासी सतीश कुमार जैन (55) कपड़ा व्यापारी हैं। वे सोमवार रात साढ़े नौ बजे यादव कॉलोनी, लेबर चौक में रहने वाले अपने भाई संजय कुमार के घर गए थे। वे वहां मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी भाजपा नेता व पूर्व एमआइसी सदस्य चक्रेश नायक साथियों रीतेश नायक उर्फ रिक्की, आयुष और पीयूष नायक के साथ वहां पहुंचा। सतीश से संजय के बारे में पूछा। सतीश कुछ कह पाते इससे पहले चारों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। उनकी जांघ पर चाकू से वार किया। उनकी मदद की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसियों को आता देख आरोपी भाग गए। सतीष को कमर, पीठ, गाल, आंख और कलाई पर भी चोट आई है।