30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime news : साड़ी पहनकर घर में घुसे बदमाश ने महिला डॉक्टर को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

crime news : साड़ी पहनकर घर में घुसे बदमाश ने महिला डॉक्टर को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

3 min read
Google source verification
crime news

crime news

crime news : महिलाओं के कपड़े पहनकर घर घुसे बदमाश द्वारा महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमले का सकते में डाल देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला डॉक्टर पर चाकू से 6 से अधिक वार किए। शोर सुनकर सोसायटी के लोग एकत्रित हो गए और चाकू लहराते हुए भाग रहे बदमाश को साहस दिखाते हुए दबोच लिया। जिसे गढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था और देख लिए जाने पर हमला कर दिया।

Killer Wife : पहले नशीली दवा देकर किया डॉक्टर पति को बेहोश, फिर करंट देकर मार दिया

crime news : अंदर घुसते ही दरवाजा की कुंडी चढ़ा दी

खौफ भर देने वाली यह वारदात शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शाहीनाका के श्री कृष्ण परिसर की है। गार्ड को चकमा देने के लिए आरोपी मांडवा निवासी मुकुल कहार दोपहर साड़ी व लेडीज चप्पल पहनकर श्री कृष्ण परिसर पहुंचा था। ऊपर से लम्बा रेन कोट पहन रखा था। आरोपी सोसायटी में प्रवेश करने के बाद लिफ्ट से सातवीं मंजिल पहुंचा और इसके फ्लैट नम्बर 712 में घुस गया। इस फ्लैट में डॉ नीलिमा सिंह रहती हैं। वह मेडिकल कॉलेज में मेडिकल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं। अंदर घुसते ही मुकुल ने दरवाजा बंद कर कुंडी चढ़ा दी और चाकू लेकर डॉ नीलिमा सिंह पर टूट पड़ा। वह शोर मचाते हुए आरोपी को काबू में करने की कोशिश की। लेकिन पेट और सीने में आधा दर्जन से अधिक चाकू से वार किए जाने से वे अचेत होकर फर्श पर गिर पड़ीं।

crime news : महिलाओं ने संभाला मोर्चा

फ्लैट से चीखने की आवाज सुनते ही पास के फ्लैट की महिलाएं सतर्क हो गईं और वे डॉ नीलिमा के घर के सामने पहुंचकर शोर मचाने लगी। जिसे सुनकर सोसायटी के बाकी लोग भी बाहर निकले और मौके पर पहुंच गए। बाहर से आती आवाज से आरोपी मुकुल डर गया और चाकू लहराते हुए बाहर निकला और हमले की धमकी देने लगा। लेकिन सोसायटी के लोग बिना डरे उस पर टूट पड़े और दबोच लिया। बाद में जमकर पिटाई कर पुलिस को सूचना दी और उसे सौंप दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

crime news : पहले से कर ली थी रेकी

बताया गया है कि आरोपी मुकुल पानी के केन सोसायटियों में पहुंचाता था। वह कुछ दिन पहले डॉ नीलिमा के घर पर पानी देने गया था। डॉ नीलिमा के पति धीरेंद्र सिंह बिजली कम्पनी में काम करते हैं और सुबह जाने के बाद शाम को ही लौटते हैं। इस बारे में उसने पता लगा लिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था। उसे लगा था कि डॉक्टर भी अस्पताल में हो सकती हैं। लेकिन फ्लैट पर डॉ नीलिमा के मिलते ही हड़बड़ा गया और कातिलाना हमला कर दिया।

crime news : डॉक्टर की हालत खतरे से बाहर

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार डॉ नीलिमा को गंभीर चोट आई है। वह बेहोशी हालत में अस्पताल लाईं गई थीं। खून भी काफी बह गया था, लेकिन अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

crime news : कामकाजी परिवारों के लिए सबक

यह वारदात उन कामकाजी परिवारों के लिए बड़ा सबक है, ऐसे लोग जो एकल परिवार के रूप में रहते हैं। उन्हें अपने रूटीन को निरंतर नहीं रखना चाहिए। बल्कि बदलाव करते रहना चाहिए। ताकि उनकी दिनचर्या के बारे में निश्चित तौर पर पता नहीं चले। वहीं, इस वारदात ने हर किसी को चौंका दिया है। अपराधी वारदातों को अंजाम देने के लिए नया टे्रंड बना रहे हैं और जानलेवा हमला करने से नहीं चूक रहे हैं।