19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICU में सांसें गिन रहे थे मरीज और 2 घंटे के लिए बंद हो गया वेंटिलेशन -देखें वीडियो

ICU में सांसें गईं रहे थे मरीज और २ घंटे के लिए बंद हो गया वेंटिलेशन -देखें वीडियो  

2 min read
Google source verification
Nursing care in ICU

Nursing care in ICU

कटनी। अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल जिला अस्पताल को 24 घंटे लगातार बिजली देने के लिए अलग से 11 केवी की एचटी लाइन से जोड़ा गया है। इसके बावजूद आए दिन अस्पताल की बिजली घंटों तक गायब रहती है। रविवार को भी भीषण गर्मी के बीच 2 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। जिससे मरीज और स्टाफ खासा परेशान हुआ। यहां का सोलर पैनल और जनरेटर भी ठीक से काम नहीं कर रहे है। वहीं जनरेटर पर हर माह हजारों रुपए खर्च होने के बाद भी वह पर्याप्त लोड नहीं ले पाता।

NEWS FACT- 2 घंटे से पॉवर कट, मरीज भीषण गर्मी में हलाकान

पूर्व में चाहे जब बिजली जाने की समस्या देखते हुए अस्पताल की बिजली को अलग से 11 केवी एचटी लाइन से जोड़ा गया। कंपनी ने कहा था कि इससे अस्पताल को 24 घंटे बिजली मिलेगी, लेकिन इसके बावजूद आए दिन घंटों तक बिजली गुल हो रही है। स्टाफ के मुताबिक रविवार को जिला अस्पताल की बिजली सुबह 11.30 बजे से गुल हो गई, जो दोपहर 1 बजकर 20 मिनट बजे के बाद तक नहीं आ पाई। सौर ऊर्जा और जनरेटर के बाद भी वार्डों में भर्ती कई मरीज रोशनी और पंखों की हवा के लिए तरसते रहे।

स्टाफ के मुताबिक बिजली जाने पर जनरेटर से सिर्फ रोशनी हो पाती है। एक्स-रे मशीन नहीं चल पाती। इमरजेंसी वाले मरीज का एक्सरे समय पर नहीं होने के कारण उसके उपचार में भी देरी होती है। ऐसे में मरीजों और उनके परिजनों को इंतजार करना पड़ता है। कई बार वे स्टाफ से बहस करने लगते हैं।

भीषण गर्मी के बीच अस्पताल में व्यवस्थाओं की कमी भी से भी मरीज जूझते मिले। महिला वार्ड और मेडीकल वार्ड, जनरल वार्ड के कूलर और पंखे बंद हैं। जिससे गर्मी के कारण मरीज परेशान रहे। वार्डों में भर्ती कई मरीजों के परिजनों को अपने मरीज को राहत देने के लिए घर से पंखा लाना पड़ा। प्रसूति वार्ड में भी भर्ती मरीजों की संख्या ज्यादा है, जबकि रोशनी के लिए सिर्फ एक बल्ब जल रहा था और इस वार्ड के पंखे बंद रहे। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि भीषण गमी के बावजूद स्वास्थ्य विभाग उनके लिए समुचित इंतजाम नहीं कर पा रहा। विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए।