
culture center in india
जबलपुर। भोपाल के भारत भवन की तर्ज पर शहर में भी जल्द ही एक कल्चरल सेंटर आकार लेगा। इसकी रुपरेखा को फायनल करने के साथ ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस कल्चर-इंफॉर्मेशन सेंटर का निर्माण होगा। इस कार्य में करीब 58.76 करोड़ रुपए खर्च होंगे। घंटाघर जोन कार्यालय के पीछे खाली कराई गई भूमि पर इस नए कल्चरल व इंफॉर्मेशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही भंवरताल टंकी के पास कल्चरल स्ट्रीट में इंटीमेट थिएटर बनेगा।
ये रहेगी सुविधा
कल्चरल स्ट्रीट के पास १२.५१ करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे इंटीमेट थियेटर तथा 58.76 करोड़ के कल्चरल एवं इंफॉर्मेशन सेंटर से शहर के कलाकार लाभांवित होंगे। कल्चरल एवं इंफॉर्मेशन सेंटर में 900 लोगों की बैठक क्षमता का ऑडिटोरियम, 2 सेमिनार हॉल, ओपन एयर थियेटर, 8 गैलरियां, व्यवस्थित पार्किंग, कैफेटेरिया सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सांस्कृतिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
महापौर स्वाति गोडबोले ने कहा कि कल्चरल एवं इंफॉर्मेशन सेंटर और इंटिमेट थिएटर बनने से शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। कलाकारों, कलाप्रेमियों और सांस्कृतिक संस्थाओं को बेहद किफायती दरों पर आधुनिक और सुव्यवस्थित जगह उपलब्ध हो सकेगी। लंबे समय से शहर में महसूस की जा रही कला मंच की कमी भी पूरी होगी। प्रतिभाओं को निखारने में भी कल्चर सेंटर अहम भूमिका अदा करेगा।
मल्टीलेवल पार्किंग होगी
राज्यमंत्री शरद जैन, सांसद राकेश सिंह, विधायक अंचल सोनकर, मनोनीत विधायक एलबी लोबो, एमआईसी सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में महापौर स्वाति गोडबोले ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इन दोनों कार्यों के साथ ही सिविक सेंटर में मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य नवीन रिछारिया, मनप्रीत सिंह आनंद, रमेश प्रजापति, दुर्गा उपाध्याय, पार्षद संजय तिवारी, निगमायुक्त वेदप्रकाश, अपर आयुक्त गजेन्द्र सिंह नागेश आदि मौजूद थे।
Published on:
30 Mar 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
