पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर तकरीबन 150 लोगों को आरोपी बनाया है। शिकायत पर बेलबाग और लार्डगंज थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। मामले की रिपोर्ट बेलबाग थाने में भाजपा कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने कराई। एफआईआर के मुताबिक विधायक सोनकर मंच पर भाषण दे रहे थे। तभी वहां से पूर्व विधायक लखन, उनका भाई जय, दीना जैन, उमेश लोधी, प्रेमसुख, अमित भोजक अस्सू, राहुल समेत 100 लोग निकले। वे मंच के सामने रुके। तभी जय ने सोनकर की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज मौका है, इसे जान से मार डालो। इसके बाद कांग्रेसियों ने पथराव शुरू कर दिया और जय ने लगभग पांच फायर किए।