9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्तमान व पूर्व विधायक भिड़े, दोनों समेत 150 पर एफआईआर

दशहरा चल समारोह में हुआ था विवाद, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां, गोलियां भी चलीं

2 min read
Google source verification

image

Jabalpur Online

Oct 25, 2015

Current and former MLA loggerheads

Current and former MLA loggerheads

(फोटो- विवाद के दौरान मौजूद पुलिस बल)

जबलपुर।
कांचघर दशहरा चल समारोह के दौरान शुक्रवार रात भाजपा विधायक अंचल सोनकर और पूर्व विधायक लखन घनघोरिया के बीच हुआ विवाद अब थाने तक पहुंच गया।

पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर तकरीबन 150 लोगों को आरोपी बनाया है। शिकायत पर बेलबाग और लार्डगंज थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। मामले की रिपोर्ट बेलबाग थाने में भाजपा कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने कराई। एफआईआर के मुताबिक विधायक सोनकर मंच पर भाषण दे रहे थे। तभी वहां से पूर्व विधायक लखन, उनका भाई जय, दीना जैन, उमेश लोधी, प्रेमसुख, अमित भोजक अस्सू, राहुल समेत 100 लोग निकले। वे मंच के सामने रुके। तभी जय ने सोनकर की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज मौका है, इसे जान से मार डालो। इसके बाद कांग्रेसियों ने पथराव शुरू कर दिया और जय ने लगभग पांच फायर किए।

यह है मामला

विधायक सोनकर शुक्रवार रात लगभग साढ़े 10 बजे तांत्रिक स्कूल के पास मंच पर भाषण दे रहे थे। तभी वहां से लखन, जय समेत 100 अन्य कांग्रेसी निकले। इस दौरान कांग्रेसियों और भाजपाइयों में विवाद हुआ और दोनों ओर से पथराव हो गया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी थी।

विधायक पर पथराव का मामला दर्ज

इधर, शुक्रवार को ही देर रात पूर्व विधायक घनघोरिया समर्थकों के साथ लार्डगंज थाने पहुंचे। वहां घनघोरिया व कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली सीएसपी अनिल वैद्य से मुलाकात कर शिकायत की। घनघोरिया की शिकायत पर पुलिस ने विधायक सोनकर समेत अन्य 50 के खिलाफ पथराव, तोडफ़ोड़ और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया।

प्रकरण दर्ज किया

भाजपा कार्यकर्ता पंकज मिश्रा की रिपोर्ट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक लखन घनघोरिया, उनके भाई जय घनघोरिया समेत 100 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं विधायक अंचल सोनकर व अन्य के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया।

आशीष खरे,
एएसपी

ये भी पढ़ें

image