
Cyber fraud
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: आपके फोन पर अनजान कॉल आता है, जिसमें कोई कह रहा है कि कस्टम में आपका सामान पकड़ा गया है, तो बिल्कुल न घबराएं। कोई भी सरकारी एजेंसी आपको फोन कॉल के जरिए डराएगी नहीं। सेटलमेंट नहीं करेगी। घबराएं नहीं, जागरूक रहेंगे तो साइबर ठग आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत साइबर व आईटी एक्सपर्ट नितिन जैन ने यादव कालोनी स्नेह नगर स्थित पार्क में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। वरिष्ठजनों ने बताया कि उनके पास अक्सर ऐसे कॉल आते हैं जो उन्हें डरा देंते हैं। कॉल करने वाले कहते हैं आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। वह गम्भीर रूप से घायल है। उसकी जान बचाने इलाज के लिए ऑनलाइन राशि जमा करा दें। बाद में पता लगता है कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गए।
जो मोबाइल नम्बर बैंक खाता, आधार, समग्र आइडी व अन्य दस्तावेजों से लिंक है उसे कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, मूवी देखने व अन्य काम के लिए उपयोग न करें। सोशल मीडिया के लिए दूसरा मोबाइल फोन उपयोग करें।
पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल करके भी लोगों को ठगा जा रहा है। ऐसे वीडियो कॉल आते हैं जिनमें साइबर ठग पुलिस की वर्दी में होते हैं। बाकायदा वर्दी में स्टार व उनके बैच लगे होते हैं।
साइबर ठग लिंक के जाल के जरिए भी लोगों को चूना लगा रहे हैं। फ्री मूवी, फ्री कूपन, सस्ते कपड़े का लालच देकर लिंक भेजते हैं। इस पर क्लिक करते ही मोबाइल का डाटा वे एक्सेस कर लेते हैं। बाद में पता लगता है कि बैंक खाता खाली हो गया।
जागरुकता कार्यक्रम में यूबी अम्बस्य, बीपी जामटे, आरएस पांडे, सुनील धगट, स्नेह नगर विकास समिति के विनोद दुबे, सीताराम नामदेव, शत्रुघ्न परिहार, ओमप्रकाश दवे, वाईके तिवारी, श्याम अवस्थी, राजकुमार जैन शामिल थे।
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि अगर किसी अनजान नम्बर से फोन कॉल, वीडियो कॉल या वाइस कॉल आता है तो ये देखें कि मोबाइल नम्बर कितने डिजिट का है। भारत का कोड 91 है या नहीं है। कॉल रिसीव करने में जल्दबाजी न करें।
Updated on:
11 Dec 2024 05:22 pm
Published on:
11 Dec 2024 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
