11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की इस नदी पर करोड़ों की लागत से बनेगा बांध, हो गई घोषणा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने शनिवार को कुंडम (कुंडेश्वर धाम) में नवनिर्मित सांदिपनी विद्यालय व आइटीआइ भवन का लोकार्पण किया। इस आदिवासी ब्लॉक को बड़ी सौगात देते हुए सीएम ने 1400 करोड़ की लागत से गौर नदी पर 1400 करोड़ रुपए के बांध के निर्माण की घोषणा की।

2 min read
Google source verification
MP News dam will be constructed on Gaur River

MP News (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने शनिवार को कुंडम (कुंडेश्वर धाम) में नवनिर्मित सांदिपनी विद्यालय व आइटीआइ भवन का लोकार्पण किया। इस आदिवासी ब्लॉक को बड़ी सौगात देते हुए सीएम ने 1400 करोड़ की लागत से गौर नदी पर 1400 करोड़ रुपए के बांध के निर्माण की घोषणा की। इससे जबलपुर के कुंडम के साथ ही मंडला जिले के गांवों को भी लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं का हितग्राहियों को चेक वितरित किया और उन्नत प्रदेश बनाने के लिए सभी से आग्रह किया। लाड़ली बहनों को उनकी जरूरतों को पूरी करने के लिए दी जा रही मदद में रक्षाबंधन से बढ़ोत्तरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें - एमपी के इस जिले में होगा बड़ा बदलाव, सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह ने दी गारंटी

खेती के साथ ही औद्योगीकरण की दिशा में काम

सरकार ने जो वादा बहनों से किया है, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उन्नत खेती के साथ ही औद्योगीकरण की दिशा में काम कर रही है जिससे राज्य विकास के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ सके। किसानों का जीवन स्तर बेहतर बनाने उन्नत किसान बनाने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है।

नीम का पौधा लगाया

सीएम ने सांदिपनी विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत नीम का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि सांदिपनी विद्यालय विश्व स्तर के संस्थान बनें यह प्रयास किया जा रहा है। ताकि आदिवासी इलाकों के बच्चे भी देश दुनिया में अपना स्थान बना सकें। वहीं, आईटीआई में हुनर सीखकर बच्चे जीवन की धारा तय करेंगे। उनके जीवन में सुख समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि 5 हजार साल पहले भी भगवान श्रीकृष्ण ने हमारी संस्कृति में शिक्षा का महत्व बताया था। कंस को मारने के बाद शिक्षा की महत्ता स्थापित की, 64 कला, 14 विद्या, 18 पुराण सभी उपनिषद में निष्णांत होकर अपने जीवन काल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद एक नए स्वरूप में आए।

वे एक ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने अपने जीवनकाल में गुरू की पदवी धारण की। कार्यक्त्रस्म में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, संतोष बरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटैल, नंदनी मरावी शामिल थीं।