
ये घायल मेडिकल रैफर- घायलों की संख्या अधिक होने पर सिहोरा हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में सुनीता कोल (04), अमनिया आदिवासी (50), बहादुर कोल (45), पानबाई कोल (38), दशोदा आदिवासी (25) की हालत गम्भीर होने पर उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडीकल रेफर कर दिया। चालक वाहन छोड़कर मौके से भागा- घटना के बाद वाहन का चालक गाड़ी से कूदकर भाग गया। पिकअप वाहन लमकना के संतोष दाहिया की बताई जा रही है। पुलिस ने पिकअप को जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सत्येंद्र तिवारी@जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत मझौली-लमकना रोड पर मंगलवार दोपहर नहर के पास मजदूरों को लेकर जा रही लोडिंग पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप वाहन में करीब 24 मजदूर सवार थे। पिकअप के पलटते ही मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। वाहन के पलटने की खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर पहूंचे। घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। सूचना पर पहूंची पुलिस ने घायलों को सिहोरा हॉस्पिटल रवाना किया। हादसे में 20 मजदूर घायल हुए हैं। 6 की हालत गम्भीर होने पर मेडिकल रैफर किया गया।
news fact- सिहोरा थाना अंतर्गत लमकना रोड पर हादसा, घाना गांव से कटाई के बाद कुटरी लौट रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक जिला उमरिया कुटरी के मजदूर घाना गांव में उड़द की कटाई करने आए थे। दोपहर डेढ़ बजे के लभगभ मजदूर सिहोरा आने के लिए पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 9939 में सवार हुए। वाहन लमकना गांव के थोड़ा आगे नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में बैठे मजदूर नीचे दबने ही चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहूँचे और घायलों को वाहन से निकाला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सिहोरा पुलिस को दी।
हादसे में ये मजदूर हुए घायल-
वाहन पलटने से रिंकी आदिवासी (15), किरण आदिवासी (21), मेवा गोटिया (30), गुल्ली आदिवासी (35), अनीता आदिवासी (17), दौपदी आदिवासी (15), सपना गोटिया (24), प्रिया कोल (11), गीता कोल (30), कुसूम गोटिया (35), संती आदिवासी (35), फूल बाई आदिवासी (35), छोटे लाल कोल (19), शिवा आदिवासी(22) गम्भीर रूप से घायल हो गए।
ये घायल मेडिकल रैफर-
घायलों की संख्या अधिक होने पर सिहोरा हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में सुनीता कोल (04), अमनिया आदिवासी (50), बहादुर कोल (45), पानबाई कोल (38), दशोदा आदिवासी (25) की हालत गम्भीर होने पर उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडीकल रेफर कर दिया।
चालक वाहन छोड़कर मौके से भागा-
घटना के बाद वाहन का चालक गाड़ी से कूदकर भाग गया। पिकअप वाहन लमकना के संतोष दाहिया की बताई जा रही है। पुलिस ने पिकअप को जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
19 Jun 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
