कर्तव्य पथ डेयरडेविल्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, देखें सबसे ऊंचे मानव पिरामिड की तस्वीरें
दुनियाभर में ‘डेयरडेविल्स’ के नाम से मशहूर मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने सबसे ऊंचा मानव पिरामिड बनाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।ये टीम अपनी सारी एक्टिविटी एकमात्र सिंगल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में करती हैं।
भारतीय सेना की सबसे पुरानी राइडर टीम ने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दुनियाभर में ‘डेयरडेविल्स’ के नाम से मशहूर मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने सबसे ऊंचा मानव पिरामिड बनाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इन जांबाजों ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ(kartavya path) पर ये कारनाम किया है। आने वाली 26 जनवरी को देशभर के लोग एक बार फिर से डेयरडेविल्स का साहसिक प्रदर्शन देख पाएंगे। ये टीम अपनी सारी एक्टिविटी एकमात्र सिंगल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में करती है।
‘डेयरडेविल्स'(Daredevils) मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चलती मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 20.4 फीट ऊंचे पिरामिड का निर्माण 7 मोटरसाइकिलों पर 40 लोगों द्वारा किया गया, जिसने विजय चौक से इंडिया गेट तक 2 किमी की दूरी तय की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कैप्टन आशीष राणा और कैप्टन डिंपल सिंह भाटी ने किया।
बता दें कि डेयरडेविल्स(Daredevils) टीम की स्थापना साल 1935 में हुई थी।इसकी सारी एक्टिविटी 1 सिंगल ट्रेनिंग सेंटर मध्यप्रदेश के जबलपुर में की जाती है। स्थापना के बाद से टीम ने 1,600 से ज्यादा मोटरसाइकिल प्रदर्शन किए हैं। डेयरडेविल्स टीम गणतंत्र दिवस परेड, आर्मी डे परेड, मिलिट्री टैटू जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में अपने शौर्य का प्रदर्शन दिखा चुकी है। 20 जनवरी को शानदार प्रदर्शन के नये रिकॉर्ड के साथ अब टीम के पास 33 विश्व रिकॉर्ड हो गए हैं। इनमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स आदि शामिल हैं।
Hindi News / Jabalpur / कर्तव्य पथ डेयरडेविल्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, देखें सबसे ऊंचे मानव पिरामिड की तस्वीरें