23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 Km/h की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, नई तकनीक से तैयार हुए कोच

पुराने कोच से 1.7 मीटर ज्यादा लंबे, पमरे इस ट्रेन के रैक में लगाने जा रहा है जर्मन तकनीक के कोच

less than 1 minute read
Google source verification
speed.png

जबलपुर. जबलपुर-अजमेर के बीच चलने वाली वाली दयोदय एक्सप्रेस (1181/82) जल्द ही 200 किलोमीटर प्रतिघंटा (200 Km/h) की गति से दौड़ने लगेगी। पश्चिम मध्य रेल ट्रेन के पुराने रैक को जर्मन तकनीक से बने नए कोच से रिप्लेस करने जा रहा है। जर्मन तकनीक के ये एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) कोच, पुराने डिब्बों से 1.7 मीटर लंबे है। इससे ट्रेन में उपलब्ध सीट की संख्या भी बढ़ जाएगी।

जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के अनुसार 6 दिसंबर से दयोदय एक्सप्रेस को 24 कोच के नए एलएचबी कोच के रैक के साथ संचालित किया जाएगा। इस नए अत्याधुनिक कोचों के रैक से चलने पर इस गाड़ी की सुरक्षा एवं गति और बढ़ जाएगी।

यात्रा के दौरान नहीं लगेंगे झटके

मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव के अनुसार एलएचबी कोच सुरक्षा पुराने डिब्बों के अपेक्षाकृत ज्यादा आरामदायक है। इसमें यात्रा के दौरान झटके नहीं लगते है। सुरक्षा के लिहाज से भी नए कोच ज्यादा सुरक्षित है। दुर्घटना की स्थिति में ये कोच एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं।

अंबिकापुर ट्रेन में जनरल टिकट पर सफर

जबलपुर मंडल की जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस में यात्री 5 दिसंबर, 2021 से अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन के लिए यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध होगी। अनारक्षित टिकट के साथ यात्री ट्रेन के कोच डी 01, 15, 16 और 17 में सवार हो सकेंगे।

सतना, सागर, नरसिंहपुर तक जांच

रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के स्टॉल और ट्रेन में बेची जा रही खाद्य सामग्रियों की रविवार को भी जांच की। वाणिज्य विभाग के अधिकारी शहर से कटनी, दमोह, सागर, सतना और नरसिंहपुर, गाडरवारा तक गए। स्टेशनों और ट्रेनों में परोसी जा रही खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण किया।