2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल ट्रैक व नाले के बीच झाड़ियों में मिला युवक का शव

-पुलिस पहुंची मौके पर तफ्तीश शुरू

2 min read
Google source verification
रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस

रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस

जबलपुर. कछपुरा रेलवे ट्रैक और नाले के बीच झाड़ियों में बुधवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के गले और सिर पर किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। युवक का चेहरा खून से लतफत था। घटनास्थल पर दो-तीन जगह खून धब्बे भी मिले हैं। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर एफएसएल और पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर शराब की टूटी बोतल और डिस्पोजल भी मिले हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 12 बजे संजीवनी नगर थाने फोन कर किसी ने सूचना दी कि एक युवक का शव भूलन के पास पड़ा है। इस पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। संजीवनी नगर टीआई भूमेश्वर चौहान के मुताबिक शव रेलवे ट्रैक और कवर्ड नाले के बीच में छूटे चार फीट गहरे झाड़ीनुमा स्थान पर पड़ा था। युवक के गले पर दो से तीन धारदार हथियार से गहरे घाव किए गए हैं। वहीं उसके सिर व छाती पर भी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी साउथ गोपाल खांडेल का अनुमान है कि युवक की हत्या मंगलवार रात हुई होगी। उनके मुताबिक हत्या किसी करीबी ने ही की होगी। युवक की जहां हत्या की गई है, वहा वह युवक किसी भरोसे के साथी के साथ ही वहां पहुंचा होगा। शव के पास कोई मोबाइल या पर्स आदि नहीं मिला है। पहनावे से वह किसी मध्यम वर्गीय परिवार का लग रहा है। अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी पहचान के लिए जिले में दर्ज गुमशुदगी के प्रकरणों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पुलिस ने सोशल साइट्स पर फोटो वायरल किया है।

संजीवनी नगर टीआई के मुताबिक युवक की उम्र 25 वर्ष के लगभग होगी। उसने नीला जींस, नीला स्वेटर और पीली टी-शर्ट पहना था। धारदार हथियार से वार होने पर वह कुछ दूर भागा है। घटनास्थल पर दो-तीन जगह खून के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं। वह जान बचाने के लिए कुछ दूर भागा फिर गिर गया होगा। उसके सिर व चेहरे पर भी घाव मिले हैं। मामले में हत्या व शव को छिपाने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।