
Death of two car crashed
दमोह. दमोह-जबलपुर राज्य मार्ग पर सागर से जबलपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है। तीनों गंभीर होने पर हादसे के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है।
बताया जाता है कि सागर के बाइसा मोहल्ला निवासी रुसिया परिवार की कार क्रमांक एमपी 15 सीए 1380 से कुछ लोग जबलपुर जा रहे थे। कार शुभा रुसिया के नाम दर्ज है। बताया जा रहा है कि दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर हथनी के पास कार हादसा हुआ है।
हथनी के पास इस तरह के हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी एक साल पहले हथनी के पास ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इससे पहले सागर का परिवार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हथनी से अभाना टेक के बीच सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं। बताया जाता है कि इस रूट पर सड़क में जर्क होने व रफ्तार में तेजी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं।
यादव ढाबा के पास हुए इस हादसे में भी तेज रफ्तार बताई जा रही है। जैसे ही घटना की सूचना मिली लोग बचाव करने पहुंचे। 108 वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर घायलों की स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर करने की तैयारी चल रही थी। तीनों घायलों में कोई भी बोलने की स्थिति में नहीं होने के कारण घटना का पूरा मामला सामने नहीं आ पाया है। वहीं इन दुर्घटनाओं को लेकर लोग सड़क को भी कारण मान रहे है। हथनी से अभाना रूट पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण मौतें बढ़ रही है। जिस कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लोगों ने इस मामले में कई बार शासन का ध्यान आकर्षण भी कराया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Published on:
30 Aug 2017 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
