बाजार में आईएसआई मार्का वाला ही गैस किट लगवाएं। इसकी कीमत 18 से 22 हजार रुपए होती है। वाहन के फ्यूल में बदलाव कराने पर परिवहन विभाग रजिस्ट्रेशन करता है। इस तरह के गैस किट वाली टंकी में सेफ्टीवॉल्व होता है, जो हादसा होने पर गैस को लॉक कर देता है। इससे आग लगने का खतरा टल जाता है। नकली गैस किट या सिलेंडर का प्रयोग करने पर गैस लीक होने का सबसे अधिक खतरा होता है। नई गाडि़यों में ऑटोमेटिक फ्यूल सेटिंग दी गई है। एलपीजी वाली कार भी पहले पेट्रोल से स्टार्ट होती है, फिर एलपीजी से चलती है। गैस किट लगवाने वाले वाहन में सब कुछ मैन्युअली करना पड़ता है। अक्सर लोग एलपीजी से ही कार स्टार्ट करते हैं। पेट्रोल वाली फ्यूल लाइन खाली हो जाती है। जब कभी पेट्रोल का प्रयोग करते हैं, तो बैक प्रेशर या पाइप क्रेक हो जाता है और वाहन में आग लग जाती है।