19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

flight दिल्ली-जबलपुर-कोलकाता का हवाई सफर शुरू, ऐसा रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल- देखें वीडियो

उड़ान आज से शुरू, सांसद राकेश सिंह ने किया शुभारंभ, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

2 min read
Google source verification
Delhi-Jabalpur-Kolkata flight schedule flight status indigo booking flight first Flight Airline ticket Mumbai

Delhi-Jabalpur-Kolkata flight schedule flight status indigo booking flight first Flight Airline ticket Mumbai

जबलपुर। बहुप्रतीक्षित जबलपुर से कोलकाता की नई वायु सेवा गुरूवार से शुरू हो गई है। जूम एयरलाइंस द्वारा प्रारम्भ की जा रही दिल्ली-जबलपुर-कोलकाता की नई उड़ान का शुभारंभ सांसद राकेश सिंह दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा किया गया। वे इसी वायुयान से जबलपुर आए। डुमना विमानतल में सुबह 8:30 बजे सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नई वायुसेवा का लोकार्पण व स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जूम एयरलाइंस द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार नई उड़ान सुबह 8:10 बजे दिल्ली से प्रारंभ होकर 9:30 बजे जबलपुर आएगी। 10 बजे जबलपुर से प्रारंभ होकर 11:10 बजे कोलकाता पहुचेंगी। दोपहर 2:55 बजे कोलकाता से प्रारंभ होकर 4:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। शाम 4:30 पर जबलपुर से प्रारंभ होकर 5:40 पर दिल्ली पहुंचेगी। भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल ने नई वायुसेवा के लोकार्पण कायक्रम में शामिल होने व स्वागत के डुमना विमानतल पहुंचे हैं।

latest hindi news कांग्रेसियों ने घेर कर बरसाईं लाठियां, जमकर चले पत्थर- देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

एयरपोर्ट में रेस्टोरेंट, टैक्सी किराए पर रोक की सिफारिश
एयरपोर्ट में रेस्टोरेंट बनाया जाए। फिलहाल पैसेंजर व अटेंडर को देर तक इंतजार करना पड़े तो आसपास चाय-नाश्ता का भी इंतजाम नहीं है। प्रतीक्षालय में दो अतिरिक्त टेलीविजन लगाए जाएं। बुधवार को कल्चुरी होटल में हुई एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में एेसे सुझाव मिले। सदस्यों ने ये भी सुझाव दिया कि चारपहिया वाहनों से टैक्स की वसूली बंद हो। इससे वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। वाहनों के लिए मासिक पास बनाया जाए। ओला एवं कैब वाहनों की सुविधा शुरू करना भी बेहतर विकल्प हो सकता है। वेटिंग रूम में रिकलाइनिंग चेयर लगाने, समागम चौक से डुमना तक टैक्सी वालों से किराया वसूले जाने पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया गया। कुछ सदस्यों ने जूम एयरलाइंस की बुकिंग 29 अक्टूबर से आगे बढ़ाने का भी सुझाव दिया। बैठक सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई।

Hot garba गरबा में दिखेगा ऐसा रंग कि देखने वालों के उड़ जाएंगे होश, देखें हॉट गरबा प्रेक्टिस वीडियो
सांसद ने कहा कि जबलपुर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए किए प्रयासों का परिणाम है कि आज जबलपुर का दृश्य बदला है लगातार यहां से विभिन्न उड़ानें संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट के विकास व विस्तार के लिए भी कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी ने सदस्यों के सुझावों को विकास कार्य की डायरी में शामिल किया।
बैठक में कमेटी के सदस्य कैलाश गुप्ता, कमल ग्रोवर, दीपक अरोरा, राजेश चंडोक, अपर कलेक्टर छोटे सिंह, डायरेक्टर एयरपोर्ट रामतनु साहा, एसपी जीपी पाराशर, एयरपोर्ट मैनेजर कमलेश शर्मा, स्पाइस जेट से आदित्य रावत, एयर इंडिया से अनूप मेहरा और प्रभातम एयरलाइंस से एस रहमान शामिल थे।