19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह आज

सांसद, मेयर की उपस्थिति में होगा समारोह, शहर में होंगे विविधि कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
photo1679053884.jpeg

जबलपुर। भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला साहू समाज द्वारा 17 मार्च को शाम 6 बजे मानस भवन राइट टाउन में किया गया है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवियों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नगर अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर प्रभात साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवियों, जिले की सक्रिय सामाजिक संस्थाओं एवं प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जायेगा।

जिला सचिव वीरेंद्र साहू ने बताया कि इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें समाज के बच्चों द्वारा सहभागिता दी जाएगी आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला साहू समाज के अध्यक्ष उदयभान साहू, उपाध्यक्ष डीके साहू, सचिव वीरेन्द्र साहू, उमेश साहू ओज, खुशीलाल साहू, पीयूष सोन, प्रीतमलाल साहू, डॉ. पुरुषोत्तम साहू, प्रवीण साहू, जितेन्द्र साहू, भारत साहू, रवीन्द्र कुमार साहू आदि ने की है।
साहू युवा संस्था

साहू युवा संस्था द्वारा मां कर्मा की 1007वां जन्मोत्सव समारोह 18 मार्च को शाम 6 बजे से मानस भवन राईट टाऊन में किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समाज के प्रतिभावान 10 वी 12वी 2022 वर्ष के छात्रों और सम्मनित किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सांसद राकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर प्रभात साहू, संयोजक रामकुमार साहू होंगे जबकि अध्यक्षता सुधीर साहू करेंगे। साहू युवा संस्था के अध्यक्ष दीपक साहू, योगेंद्र साहू, सुनील साहू, सतीश साहू, रमेश साहू, अनिल साहू आदि ने उपस्थिति की अपील की है।