वैसे तो मध्यप्रदेश टूरिज्म के खजाने से हम आपको अनेक स्थानों की सैर करा चुके हैं, लेकिन आज जिस ओर ले जा रहे हैं वहां आमतौर पर पर्यटक ऊंगते और डूबते हुए सूरज को देखने के लिए जाते हैं। इस स्थान से सनराइज और सनसेट का दृश्य अति सुहावना लगता है। देशी और विदेशी पर्यटक परिवार सहित और फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोग यहां विशेष तौर पर पहुंचते हैं। यह स्थान है धूपगढ़।