16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Driver On Call: पार्टी करें बेफिक्र! शराब पीने के बाद इन 6 ऐप्स से बुलाएं अपना प्राइवेट ड्राइवर

Driver On Call: न्यू ईयर पार्टी हो या वीकेंड गेट-टुगेदर, शराब पीकर गाड़ी चलाना जानलेवा हो सकता है। भारत में अब 'ड्रंक ड्राइवर' सेवाएं एक लाइफ सेवर बनकर उभरी हैं। जानिए कैसे ये स्टार्टअप्स सड़कों को सुरक्षित बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Jan 16, 2026

drunk driver service India, Weekend party safety tips, Night party safety India

Drunk Driver Service Apps | (फोटो सोर्स- GeminiAI)

Driver On Call: आज के समय में नाइटलाइफ और सोशल ड्रिंकिंग युवाओं की लाइफस्टाल का हिस्सा बन चुकी है। अक्सर सोशल मीडिया पर पार्टियों के बाद नशे में लड़खड़ाते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं, जो हंसी का विषय तो बनते हैं लेकिन इनके पीछे एक बड़ा खतरा छिपा होता है। शराब के नशे में खुद गाड़ी चलाना न केवल आपके लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे मासूमों के लिए भी जानलेवा है।

हादसों की कड़वी हकीकत- जयपुर और दिल्ली के वो खौफनाक केस

सड़क पर एक छोटी सी लापरवाही कैसे हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर देती है, ये इन घटनाओं से समझा जा सकता है:

मानसरोवर का 'ऑडी कांड'- जयपुर के मानसरोवर में शराब के नशे में धुत कारोबारी दिनेश रणवां ने अपनी तेज रफ्तार ऑडी से 16 लोगों को रौंद दिया। पहले फॉर्च्यूनर में पार्टी की और फिर ऑडी से कोहराम मचाया। यह खौफनाक मंजर याद दिलाता है कि नशे में स्टीयरिंग थामना किसी की हत्या करने जैसा है।

दिल्ली का कंझावला केस- दिल्ली में नए साल की रात को हुआ वह हादसा कौन भूल सकता है, जहां नशे में धुत्त युवकों ने एक युवती को कई किलोमीटर तक घसीटा था। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

चीन का वो फोल्डिंग साइकिल वाला वीडियो और भारत की स्थिति

हाल ही में चीन का एक वीडियो खूब चर्चा में रहा, जिसमें एक प्रोफेशनल ड्राइवर फोल्डिंग साइकिल लेकर आता है, उसे कार की डिक्की में रखता है और नशे में धुत व्यक्ति को सुरक्षित घर पहुंचा देता है। वहां यह सर्विस इंश्योरेंस का हिस्सा है। भारत में भी अब ऐसे मोबाइल ऐप्स आ गए हैं जो एक क्लिक पर आपकी कार के लिए 'सार्थी' (प्रोफेशनल ड्राइवर) प्रोवाइड़ करा देते हैं।

क्यों जरूरी है यह सर्विस?

  • प्रोफेशनल ड्राइवर के ऑपशन्स से नाइट टाइम एक्सीडेंट्स में करीब 17% तक की गिरावट देखी गई है।
  • नशे की हालत में सड़क पर कैब ढूंढना लूट या छेड़खानी जैसे खतरों का ड़र रहता है। अपनी कार में ड्राइवर के साथ जाना ज्यादा सेफ है।
  • 28 से 55 साल के लोग अब इसे अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना रहे हैं ताकि वे बिना किसी स्ट्रेस के अपनी शाम एन्जॉय कर सकें।

आपकी मदद के लिए यहां कुछ ऐप्स दिए गए हैं

अगर आप पार्टी में जा रहे हैं, तो इन मोबाइल ऐप्स को अपने फोन में जरूर रखें:

  • DriveU
  • DriversKart
  • DriveBud
  • Aap Ka Driver
  • Zuver
  • Party Hard Drivers