24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#DigitalLocker अब एक क्लिक पर मिलेगा छात्रों को डाटा, डीजी लॉकर में सुरक्षित अंकसूची

#DigitalLocker अब एक क्लिक पर मिलेगा छात्रों को डाटा, डीजी लॉकर में सुरक्षित अंकसूची  

less than 1 minute read
Google source verification
DIGILocker

DIGILocker

जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 2020-21 सत्र के 1.60 लाख विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम का रिकॉर्ड डीजी लॉकर में लॉक हो गया है। जल्द ही छात्रों को डिजी लॉकर की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें उनकी सभी डिग्रियां डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेंगी। इससे विद्यार्थी कहीं भी अपने दस्तावेज खोल सकेंगे।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में नई पहल

प्रथम वर्ष से शुरुआत
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्र अब एक क्लिक पर अपना सारा रिकॉर्ड देख सकेंगे। इसकी शुरुआत प्रथम वर्ष से हो गई है। अब जैसे ही आगामी परीक्षा परिणाम जारी होंगे तो उस रिकॉर्ड को भी डीजी लॉकर में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के डीजी लाकर पोर्टल पर पंजीयन करा दिया गया है।
पंजीयन कराना अनिवार्य

डीली लॉकर सुविधा का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसके बाद छात्रों को यूनिक आइडी और पासवर्ड दिया जाएगा, जिसके माध्यम से छात्र यह डेटा देख सकेंगे। हर साल डेटा अपडेट किया जाएगा। ऐसे छात्र जो परीक्षा में फेल हो गए हैं या जिन्हें एटीकेटी आई है, उनके पास होने पर डेटा तत्काल अपडेट किया जाएगा।

नए फार्मेेट में जारी होंगे परिणाम

बताया गया कि अब विश्वविद्यालय के जो भी रिजल्ट बन रहे हैं, वह नए फार्मेट में ही बनेंगे। साथ ही डीजी लॉकर पर भी अपलोड होंगे। फिलहाल प्रथम वर्ष के छात्रों की मार्कशीट के साथ ग्रेडिंग, क्रेडिट स्कोर बेसिक जानकारी इस पर अपलोड की गई है।