19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े घर की बेटी से चर्च में की शादी, फिर की ये डिमांड और घर से निकाल दिया

बड़े घर की बेटी से चर्च में की शादी, फिर की ये डिमांड और घर से निकाल दिया  

2 min read
Google source verification
dirty seen of high profile family daughter

dirty seen of high profile family daughter

जबलपुर. शादी के बाद दुल्हन बनकर जब कोई बेटी आती है तो उसके मन में नए जीवन की शुरुआत के नए सपने होते हैं। किंतु जब उसका जीवन साथी सपनों का राजकुमार हैवानियत पर उतर आता है तो वह टूट जाती है। उसके सपने बिखर जाते हैं। खासकर सपनों का राजकुमार जब दहेज का दानव बनकर उसके सामने आता है। ऐसे में मजबूर बेटी जीवनभर के दर्द से कराहती है, लेकिन जुबां से शायद वह कुछ नहीं कह पाती। शहर में इन दिनों दहेज के कई मामले सामने आए हैं। जहां कम दहेज मिलने के कारण दुल्हनों को सताया जा रहा है। घर से बाहर निकाला जा रहा है। प्रताडि़त कर उसे मानसिक रूप से तंग भी किया जा रहा है। ऐसा ही एक बड़े घर की बहू के साथ हुआ है। जो दहेज की बलि चढ़ गई और उसे मायके लौटना पड़ा है।

about-

महिला थाने में मामला दर्ज
दहेज में मांग रहे थे आठ लाख रुपए, मारपीट कर निकाला
तंग आकर महिला ने दर्ज कराई शिकायत

दहेज में आठ लाख रुपए की मांग को लेकर पति व ससुराल वाले की प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़त महिला ने शिकायत दर्ज करायी है। रामनगर रामपुर स्थित मायके में रह रही फैबिना मारिया विलियम ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उसकी शादी तीन नवम्बर २०१७ को साकेत नगर रांझी निवासी जीलेज ऑन से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति जीलेट, सासं डोरथी जॉन, ससुर साइमन जॉन दहेज में आठ लाख रुपए की मांग करते हुए प्रताडि़त करने लगे। उनकी प्रताडऩा से तंग आकर वह वर्तमान में मायके में रह रही है।

दो लाख के लिए प्रताडऩा
महिला थाने में ही कटंगा निवासी खुशबू चौहटेल ने सूजी मोहल्ला गोहलपुर निवासी पति विनय चौहटेल, ससुर मुन्ना व सास बिल्लो, ननद रजनी, रोशनी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया। शिकायत के मुताबिक उनकी शादी २७ अप्रैल २०१६ को हुई थी। दहेज में दो लाख रुपए कम मिलने की बात को लेकर पति सहित सुसराल वाले प्रताडि़त रहे थे। रोज-रोज की प्रताडऩा से तंग आकर खुशबू कटंगा स्थित मायके में रह रही है।

इलाज के दौरान महिला की मौत
पनागर थाना क्षेत्र के सुरमावाह गांव निवासी महिला की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस के अनुसार संतोष कोल की पत्नी छोटी बाई की तबीयत खराब होने पर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।