
discount offers - Mobile phones jewelery and electronics goods at half price
जबलपुर। मार्केट में आमतौर पर सेल और डिस्काउंट की बयार पर्व और उत्सव की बहार के साथ आती है। लेकिन सितंबर के सीजन में भी शहरवासियों को मिलने वाली डिफरेंट डिस्काउंट की बारिश ने खुश कर दिया है। इसका कारण पितृपक्ष पखवाड़े की शुरुआत होना है। पितृपक्ष शुरू होते ही शहर के बाजारों में मिलने वाले डिफरेंट सेंग्मेंट के प्रोडक्ट्स के दामों में भारी कमी आ चुकी है, वहीं ऑनलाइन बाजार में भी अलग-अलग तरह की चीजों पर लोगों को अट्रैक्टिव ऑफर्स मिल रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन और ज्वेलरी की खरीददारी पर 55 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है।
डिस्काउंट से खिल जाता है चेहरा
डिस्काउंट के नाम से ही लोगों के चेहरों पर एक तरह की चमक आ जाती है। डिस्काउंट भले ही 5 परसेंट का हो या फिर 50 परसेंट का। लोगों के लिए डिस्काउंट शब्द की शॉपिंग के बहाने को बढ़ाने के लिए काफी होता है। इस तरह का डिस्काउंट लोगों को आमतौर पर सीजन के लास्ट में या फिर त्योहारों दौरान देखने मिलता है। लेकिन इस स्थानीय बाजार में पितृपक्ष पर सेल और डिस्काउंट की झड़ी लगने वाली है।
ऑनलाइन मोड में भी लाभ
पितृपक्ष शुरू होते ही लोगों की खरीदारी पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग जाता है, लेकिन कुछ सीजन को प्रॉफिट पीक वीक समझकर जमकर खरीदारी करना पसंद करते हैं। चूंकि शहर के बाजारों की रौनक में थोड़े समय के लिए धुंधलापन छा जाता है, जिसके चलते शहर के शॉपकीपर्स द्वारा पितृपक्ष में भी बाजार को बरकरार रखने के लिए कई तरह की स्कीम चलाने पर फोकस कर रहे हैं। एेसे में लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में एंड ऑफ सीजन जैसी सेल और डिस्काउंट मिल रहा है।
खरीदारी में आ जाती है कमी
शॉपकीपर अविनाश ठाकुर बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में लोग अधिक दिलचस्पी दिखाना पसंद करते हैं। नवरात्र भी इसी महीने में है एेसे में लोग नवरात्र के ऑफर्स तक का वेट नहीं करना चाहते। पितृपक्ष के दौरान ही उनकी खरीदारी जारी रहेगी। डिफरेंट प्रोडक्ट्स के लिए लोगों ने बुकिंग भी करवाई है।
कुछ पसंद करते हैं खरीदारी
शॉपकीपर जयंत अग्रहरि बताते हैं कि शहर में पितृपक्ष के दौरान खरीदारी करना कुछ पसंद करते हैं, वहीं कुछ इन दिनों खरीदारी से बचते हैं। इसके चलते कई तरह के डिस्काउंट भी चलाए जाते हैं, ताकि लोगों की पर्चेजिंग बनी रहे। मोबाइल और गैजेट्स की डिवाइज के लिए कई ऑफर्स मार्केट में हैं।
ऑनलाइन से ऑफलाइन तक
लोगों की शॉपिंग का दायरा अब बढ़ चला है। वे जितना ऑफलाइन शॉपिंग को करना पसंद करते हैं, उतना ही ऑनलाइन शॉपिंग के डिस्काउंट को भी कैश करना जानते हैं। एेसे में अब पितृपक्ष के दौरान भी लोगों की खरीदारी में कमी नहीं आती है, साथ ही लोगों को बड़ी संख्या में जोडऩे के लिए शॉपकीपर्स भी डिफरेंट डिस्काउंट से जुड़े हुए इनोवेशन करते रहते हैं ताकि उनकी ग्राहकी पितृपक्ष के दौरान भी बनी रहे। कई सेग्मेंट्स के लिए हाफ रेट स्कीम भी चलाई जा रही है। वहीं ज्वैलरी में मेकिंग चार्ज को फ्री रखा जा रहा है।
इस तरह के डिस्काउंट
सेग्मेंट ऑनलाइन मार्केट ऑफलाइन मार्केट
इलेक्ट्रॉनिक्स 40 से 55 परसेंट 20 से 25 परसेंट
मोबाइल फोन 15 से 30 परसेंट 10 से 15 परसेंट
डे्रस मैटेरियल्स 20 से ४० परसेंट 25 से 60 परसेंट
होम डेकोर 30 से 70 परसेंट 20 से 45 परसेंट तक
ज्वैलरी 10 से 25 परसेंट 10 से 20 परसेंट
Published on:
06 Sept 2017 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
