26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगणेश पूजन व आरती के दौरान सेनेटाइजर से हाथ साफ न करें, यह हो सकता है खतरा

प्रशासन ने दी सलाह कहा पूजन से पहले साबुन से हाथ साफ करें

less than 1 minute read
Google source verification
Do not clean your hands with sanitizer during Sri Ganesh worship and Aarti

Do not clean your hands with sanitizer during Sri Ganesh worship and Aarti

जबलपुर.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ साफ करने सेनेटाइजर का प्रयोग आप करते हैं पर इस बार यह सावधानी रखें कि भगवान श्रीगणेश के पूजन व आरती के पहले सेनेटाइजर का प्रयोग नहीं करें। सेनेटाइजर अति ज्वलनशील होता है और यदि सेनेटाइजर से हाथ साफ करके आरती लेंगे या अगरबत्ती धूपबत्ती जलाएंगे या हवन करेंगे तो यह दुर्घटना का कारण हो सकता है। जबलपुर जिला प्रशासन व नगर निगम ने सेनेटाइजर का उपयोग नहीं करने की सलाह सभी को दी है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि भगवान श्रीगणेश के पूजन और आरती के दौरान सेनेटाइजर का उपयोग न करें। आरती या दीपक के सम्पर्क मंे सेनेटाइजर के आने पर आग लगने का खतरा हो सकता है। अपर कलेक्टर संदीप जीआर, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग व दमकल विभाग ने शहरवासियों से अपील कही है। पूजन के पहले हाथ साफ स्वच्छ करने के लिए सेनेटाइजर के बजाय साबुन का उपयोग करें। सेनेटाइजर के अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण सभी से ये अपील की गई है। बच्चों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। इस बार सार्वजनिक आयोजन नहीं किए जा रहे हैं, लेकिन घरों मंे भी पूजन व आरती के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।