
Do not clean your hands with sanitizer during Sri Ganesh worship and Aarti
जबलपुर.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ साफ करने सेनेटाइजर का प्रयोग आप करते हैं पर इस बार यह सावधानी रखें कि भगवान श्रीगणेश के पूजन व आरती के पहले सेनेटाइजर का प्रयोग नहीं करें। सेनेटाइजर अति ज्वलनशील होता है और यदि सेनेटाइजर से हाथ साफ करके आरती लेंगे या अगरबत्ती धूपबत्ती जलाएंगे या हवन करेंगे तो यह दुर्घटना का कारण हो सकता है। जबलपुर जिला प्रशासन व नगर निगम ने सेनेटाइजर का उपयोग नहीं करने की सलाह सभी को दी है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि भगवान श्रीगणेश के पूजन और आरती के दौरान सेनेटाइजर का उपयोग न करें। आरती या दीपक के सम्पर्क मंे सेनेटाइजर के आने पर आग लगने का खतरा हो सकता है। अपर कलेक्टर संदीप जीआर, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग व दमकल विभाग ने शहरवासियों से अपील कही है। पूजन के पहले हाथ साफ स्वच्छ करने के लिए सेनेटाइजर के बजाय साबुन का उपयोग करें। सेनेटाइजर के अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण सभी से ये अपील की गई है। बच्चों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। इस बार सार्वजनिक आयोजन नहीं किए जा रहे हैं, लेकिन घरों मंे भी पूजन व आरती के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
Published on:
22 Aug 2020 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
