25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

donkey student ban बच्चों को कहा ये शब्द तो जा सकती है सरकारी नौकरी

स्कूलों में बच्चों को प्रताडि़त करने की शिकायत के बाद सख्त हुआ शासन, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, डीईओ व आयुक्त आदिवासी विकास को जारी किए आदेश  

2 min read
Google source verification
donkey student ban for teachers

donkey student ban for teachers

कटनी। प्रदेश सरकार के एक और आदेश ने 'मास्साब' की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। प्रताडऩा को रोकने दिए गए इस आदेश के तहत विद्यार्थियों को अब शिक्षक स्कूलों में 'गधा' भी नहीं कह पाएंगे। यदि 'गधा' शब्द का इस्तेमाल किया और बच्चे ने शिकायत कर दी तो शिक्षक को नौकरी से हाथ तक धोना पड़ सकता है। स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ होने वाली अभद्रता, दुव्र्यवहार, शारीरिक या मानसिक प्रताडऩा पर रोक लगाने शासन ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, आदिवासी आयुक्त, जिला शिक्षाधिकारी व राज्य शिक्षा केंद्र को आदेश दिए है।

READ MORE- नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, भाई ने पीछे से ऐसे दबोचा

सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में समय-समय पर कक्षा, परिसर या स्कूल के नजदीक छात्र-छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार, प्रताडऩा या मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं। इसके बाद शासन से सरकारी व सीबीएसई स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्णय लिया है। अब ऐसे छात्र-छात्राएं जो किसी वजह से अपने शिक्षकों से परेशान हैं, अपनी शिकायत सीधे तौर पर बोर्ड से कर सकेंगे। वे स्कूल में अपने साथ होने वाले दुव्र्यवहार या प्रताडऩा की ऑनलाइन या लिखित में शिकायत कर सकेंगे। शिकायत के बाद मामले की जांच होगी। यदि शिक्षक जांच में दोषी पाया जाता है तो उसे नौकरी से हटा दिया जाएगा।

READ MORE - महिला पटवारी ने लोकायुक्त पर छोड़ दिया खतरनाक बुलडॉग

ये है शिकायतों की कैटेगरी
- बुरे या बिगड़े नाम लेकर पुकारना।
- एकांत या खुलेआम डांट-फटकार व दुव्र्यवहार करना।
- चिढ़ाना, चिढ़ाकर व्यवहार या संवाद करना।
- शारीरिक हाव-भाव के जरिए डराना, धमकाना और गंदे इशारे करना।
- व्यवहार को बिगाड ़कर प्रचारित करना या अफवाहें प्रसारित करना।
- अन्य छात्रों से अलग व्यवहार व लगातार अपमानित करना।

READ MORE-

Talk show - स्मार्ट सिटी से पहले खुद को बनाना होगा स्मार्ट- टॉक शो में बुद्धिजीवियों ने कहीं ये बातें- देखें वीडियो

ससुर देवर करते थे ऐसी डिमांड, फिर दुल्हन ने उठाया ये कदम