
dragon in jabalpur: people came into panic after seeing huge dragon
जबलपुर. शहर में जब-तब एनाकोंडा जैसे विशाल अजगर निकल रहे हैं। अजगरों को देख लोग दहशत में आ जाते हैं और फिर इनके कारण कई दुर्घटनाएं भी होती हैं। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तो अजगर जानवरों को जिंदा निगल रहे हैं। कई बकरियां इनका निवाला बन चुकी हैं। वन्य प्राणी विशेषज्ञों के मुताबिक हाल के दिनों में बड़े सांपों, अजगरों के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
अजगर ने लगाया जाम
बीती रात तो गजब हो गया। अजगर बीच शहर में आ गया। शहर की खमरिया-कुंडम रोड पर बीच सड़क पर एक अजगर कुंडली जमाकर बैठ गया। अजगर को सड़क पर बैठा देखकर वहां से निकल रहे वाहन चालक घबरा उठे। यहां भीड़ इक_ा हो गई और जाम भी लग गया। वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा। बाद में उन्होंने अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
दहशत में टकरा गए बाइकर्स
बताया जा रहा है कि खमरिया से कुंडम जाने वाली सड़क पर रात में एक अजगर बीच सड़क पर आ गया। उसी दौरान वहां से कुछ बाइकर्स गुजरे। बाइक सवारों ने अचानक अजगर को देखा तो दहशत में आ गए और घबराकर बाइक से गिर गए। तेज दौड़ती बाइक से गिरने से बाइकर्स बुरी तरह घायल भी हो गए। बीच सड़क पर बैठे अजगर और उसके कारण दहशत में आए बाइकर्स की दुर्घटना की जानकारी लगी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस बीच सड़क पर आवागमन रुक गया। अजगर के कारण यहां घंटों मजमा लगा रहा। अजगर को यहां से हटाने के बाद ही जाम हटा और सड़क पर आवागमन सुचारू हो सका।
मौसम से हुए बेचैन
बताया जा रहा है कि इस मौसम में पड़ रही गर्मी और उमस से अजगर, सांप भी बेहाल हो रहे हैं। वन्य प्राणी विशेषज्ञों के मुताबिक हाल के दिनों में बड़े सांपों, अजगरों के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
Published on:
25 Oct 2017 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
