
जबलपुर. जबलपुर में पुलिस ने नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से नशे के 60 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। शुरुआती पूछताछ में महिला ने पति के साथ मिलकर नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने की बात बताई है। महिला का पति मौका देखकर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
नशीले इंजेक्शन के 'सौदागर' पति-पत्नी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के चोरीताल इलाके मे रहने वाला संतोष झारिया नाम का शख्स अपनी पत्नी प्रिया झारिया के साथ मिलकर नशीले इंजेक्शन का कारोबार करते हैं और दोनों घर के बाहर से ही नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पति संतोष झारिया उर्फ डॉन पुलिस को देखकर भाग निकला लेकिन थैला लेकर बैठी संतोष की पत्नी प्रिया झारिया को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके थैले से नशे के 60 इंजेक्शन मिले हैं।
महिला के पास से नशे के ये इंजेक्शन हुए जब्त
पुलिस ने महिला के पास से नशे के जो इंजेक्शन जब्त किए हैं उनमें लीगेसिक कम्पनी के 5 इंजेक्शन और लीगेसिक का लेवल निकाले हुये 8 इंजेक्शन, फेनिरामाईन मैलेट इंजेक्शन आईपी पेकाविल कम्पनी 6 वायल और एविल लिखे 40 वायल हैं। पुलिस ने महिला के पास से 12 सौ रुपए भी जब्त किए हैं जो नशे के इंजेक्शन बेचकर उसने कमाए थे। फिलहाल पुलिस महिला के फरार पति की तलाश कर रही है साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये नशीले इंजेक्शन दोनों पति-पत्नी कहां से लेकर आते थे।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी
Published on:
26 Mar 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
