10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 नशे में बेसुध मां, भूख से बिलखती रहीं मासूम बेटियां

चाइल्ड लाइन ने बच्चों को पहुंचाया मातृछाया, मां को 108 से विक्टोरिया पहुंचाया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

neeraj mishra

Jan 18, 2017

drunk women

drunk women

जबलपुर। भूख से तड़पती तीन बच्चियां और नशे में बेसुध सड़क किनारे पड़ी मां। यह नजारा देख राहगीर सिहर गए। उन्होंने महिला को उठाने की कोशिश की पर वह नहीं उठी। डेढ़ से चार साल के बच्चे भटकने लगे। वे कभी एक-दूसरे को देख रहे थे तो कभी रो रहे थे। लोगों ने खाना दिया तो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने खाना खाया फिर लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर महिला को 108 से विक्टोरिया पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार मदनमहल चौराहे के पास दोपहर तीन बजे से एक महिला बेहोश पड़ी थी। उसके साथ चार साल की पार्वती, ढाई साल की पलक और डेढ़ साल की अन्नू थी। गरीब नबाज कमेटी के सदस्य इनायत अली भी सूचना मिलने पर पहुंचे।

drunk women

चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची

इस बीच बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन की टीम को जानकारी मिली तो बाल कल्याण समिति के सदस्य अरुण जैन, चाइल्ड लाइन के पवन सोनी, परवीक्षा अधिकारी अनिल पांडेय व सम्प्रेक्षण गृह के अनुज भी पहुंचे। टीम के सदस्यों ने जायजा लिया। पाया कि महिला बच्चियों को पालने में असमर्थ है। उनका जीवन असुरक्षित है। कमेटी ने तत्काल बच्चों को मातृछाया पहुंचाने का निर्णय लिया। सीडब्यूसी सदस्य जैन के अनुसार देर रात तक महिला को होश नहीं आया था। बच्चों को मातृछाया पहुंचा दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image