13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगी बाइक्स में लगाए जा रहे कम्पनी के नकली पार्ट्स, नहीं है विश्वास तो खुद ही देख लीजिये वीडियो

महंगी बाइक्स में लगाए जा रहे कम्पनी के नकली पार्ट्स, नहीं है विश्वास तो खुद ही देख लीजिये वीडियो  

2 min read
Google source verification
sabse saste auto parts kaha milte hai

sabse saste auto parts kaha milte hai

जबलपुर। ब्राण्ड ए.डी. रिस्क मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली कम्पनी के इन्वेस्टगेशन आफिसर हितेश उम्र 28 वर्ष निवासी नई दिल्ली ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर कुमार सौरभ (भा.पु.से.) से मिलकर शिकायत की कि थाना अधारताल एंव थाना मदनमहल क्षेत्र के कुछ दुकान संचालको द्वारा अशोक लीलैंड के नकली आटो पाट्र्स बनाने एवं बेचने का काम कर रहे हैं, जिससे हमारी कम्पनी व देश को आर्थिक रूप से भारी नुकसान हो रहा है साथ ही वाहन मालिक भी परेशान हैं।

about- नकली आटो पार्ट्स बेचने वाले 5 दुकान संचालक गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये के नकली पार्ट्स

पुलिस अधीक्षक जबलपुर कुमार सौरभ (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा थाना प्रभारी अधारताल एवं थाना प्रभारी मदनमहल को कार्यवाही हेतु आदेशित किये जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी अखिल वर्मा प्रभारी नपुअ अधारताल एवं न.पु.अ. कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में टीम गठित कर थाना अधारताल के 4 आटो पाट्र्स की दुकानों में तथा थाना मदनमहल के 3 आटो पार्टस की दुकानो में दबिश दी गयी,

साथ मे मौजूद इन्वेस्टीगेशन आफिसर हितेश प्रसाद जो कि अपनी टीम गोपाल गौतम, दीपू कुमार, दीपक कुमार, दीपक लुक्खड के साथ थे, के द्वारा पार्ट्सों को चेैक किया गया तो थाना अधारताल क्षेत्र मे स्थित सोना इंदौर क्लच प्लेट की दुकान में 11 पीस क्लच प्लेट, सिंह आटो मोबाईल में 2 पीस क्लच प्लेट, 19 पीस आईल फिल्टर, 17 पीस फ्यूल फिलटर, भारत आटो मोबाईल में 2 पीस क्लच प्लेट , 6 पीस आईल फिल्टर, 8 पीस क्लच बैरिंग नकली होना पाये गये तीनों आटो पार्ट्स संचालकों के कब्जे से 1 लाख 46 हजार रूपये के नकली आटो पाटर््स जप्त किया गया।

जीत आटो मोबाईल मे सभी पार्ट्स असली कम्पनी के होना पाये गये। सोना इंदैार क्लच प्लेट के संचालक प्रीतम गुरू शर्मा पिता लोकमन प्रसाद शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी कोतवाली, एवं सिंह आटो मोबाईल के संचालक सुखविंदर सिंह पिता सतपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी प्रेम नगर गढा तथा भारत आटो मोबाईल के संचालक मेहफूज अली पिता अहमद अली उम्र 51 वर्ष निवासी आनंद नगर को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियो के के विरूद्ध 102, 103, ट्रेडमार्क अधिनियम व 51, 63 काॅपी राईट एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार थाना मदनमहल अन्तर्गत पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित साहनी आटो मोबाईल एवं कोहली आटो स्पेयर पाट्र्स में दबिश दी गयी, साहनी आटो मोबाईल से 20 नग क्लच प्लेट, तथा कोहली आटो स्पेयर पार्टस से 8 नग वाटर सैपरेटर, 15 नग विड्राल प्लेट नकली कुल कीमती लगभग पौने दो लाख रूपये के जप्त करते हुये साहनी आटो मोबाईल के संचालक विपिन साहनी उम्र 36 वर्ष निवासी आदर्श नगर गोरखपुर एवं कोहली आटो स्पेयर पाट्र्स के संचालक दविन्दर सिंह कोहली उम्र 50 वर्ष निवासी महानद्दा के पीछे के विरूद्ध 102, 103, ट्रेडमार्क अधिनियम, 51, 63 काॅपी राईट एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

इस प्रकार कुल 7 आटो स्पेयर पार्ट्स की दुकानों मे दबिश दी गयी जिसमे 5 स्पेयर पार्ट्स की दुकानेा मे नकली स्पयेर पाट्र्स कीमती 3 लाख 20 हजार रूपये के मिले है। पकडे गये उपरोक्त आरोपी दुकान संचालकों से उपरोक्त नकली आटो पार्ट्स कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।