जबलपुर। बंग भाषियों की प्राचीन और प्रमुख संस्था सिद्धि बाला बोस लायब्रेरी एसोसिएशन सिटी बंगाली क्लब करमचंद चौक में बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मां दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान कार्तिकेय की सपरिवार एक ही चाल में प्रतिमा स्थापित की गई है। संस्था के सचिव प्रकाश साहा ने बताया कि धार्मिक आयोजन में सप्तमी, अष्टमी पूजा, संधि पूजा, कुमारी पूजा के साथ महानवमी पूजा में हवन आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन अंजलि और भोग प्रसाद का वितरण होगा। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।