17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारुद से भरा ट्रक स्कूली बच्चों से भरी वैन से टकराया और फिर…!

बेनीखेड़ा के पास घटना

2 min read
Google source verification
School Van Accident

बारुद से भरा ट्रक स्कूली बच्चों से भरी वैन से टकराया

जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत बेनीखेड़ा में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी। वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने जैसे-तैसे उन्हें वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। शुक्र है कि सभी को मामूली चोटें ही आयीं। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उधर हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची माढ़ोताल पुलिस ने डिफेंस का वाहन होने के चलते उसे छोड़ दिया। वाहन में रक्षा सामग्री होने की बात कही जा रही है। हालांकि, टीआई ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

सामने से मारी टक्कर
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वैन एमपी 20 बीए 7147 को चालक राकेश कोल चला रहा था। वैन में मदर पब्लिक स्कूल के छह बच्चे थे। बेनीखेड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने तेज रफ्तार ट्रक क्यूआर 03 एफ 1522 के चालक ने टक्कर मार दी। वैन में चालक के विपरीत साइड में टक्कर लगी। बच्चे पीछे बैठे थे, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। हादसा मोड़ पर होने से वैन की रफ्तार धीमी थी। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर माढ़ोताल थाने की पुलिस पहुंची थी। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

ट्रक में था बारुद!
बताया जा रहा है कि डिफेंस के इस ट्रक में गोला-बारूद जैसी सामग्री थी। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त नहीं हुआ। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वैन भी पलटने से बच गई। हादसे के बाद बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे थे। डिफेंस के वाहन से एक्सीडेंट की सूचना पर बड़ी संख्या में फैक्ट्री से जुड़े अधिकारी पहुंचे और ट्रक को वहां से अपने साथ ले गए।

टीआई ने दिया ये तर्क
मेरे थाने में किसी ने दुर्घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हादसे की खबर मिली थी। मौके पर डायल 100 की टीम पहुंची थी। बच्चों को हल्की चोट थी। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी मिल गई थी।
एनके पांडे, टीआई माढ़ोताल