शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जल्द ही ई-रिक्शा दौड़ते नजर आएंगे। परिवहन विभाग ने शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा को परमिट जारी करने के निर्देश दिए हैं। इससे ऑटो की संख्या में कमी आएगी। ई-रिक्शा चलाने में भी फायदा होगा। बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा में पांच लोगों को बिठाने की अनुमति है। जबकि, ऑटो में तीन से अधिक बिठाने पर ओवरलोडिंग में चालान हो जाता है। पहले ई-रिक्शा के लिए अलग मार्गो के निर्धारण की बात सड़क सुरक्षा समिति में तय हुई थी, लेकिन शहर में ऑटो की धमाचौकड़ी देखते हुए अब पूरे शहर में ई-रिक्शा चलाने की अनुमति मिलेगी।