20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education: ब्रेल लिपि में देंगे नेट एग्जाम 

नेट एग्जाम में सीबीएसई द्वारा इस साल ब्रेल लिपि में भी दिए जाएंगे पेपर्स  

2 min read
Google source verification

image

Lali Kosta

May 10, 2016

 teachers are learning braille

teachers are learning braille

जबलपुर। दृष्टिबाधितार्थ स्टूडेंट्स को अब एग्जाम में हैल्पर की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सीबीएसई द्वारा इस बार के नेट एग्जाम के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दृष्तिबाधितों के लिए बोर्ड द्वारा ब्रेल लिपि में पेपर मिलने की सुविधा को चुना गया है। इससे पहले नेट एग्जाम में बैठने वाले दृष्तिबाधितार्थ स्टूडेंट्स को हिन्दी और इंग्लिश में पेपर दिए जाते थे, वहीं उनकी मदद के लिए अलग से हैल्पर भी दिया जाता था। अब ब्रेल लिपि में प्रिंट हुए पेपर्स में स्टूडेंट्स खुद पेपर कर पाएंगे।
कई सालों से हो रही थी कवायद
दृष्तिबाधितार्थ स्टूडेंट्स के लिए कई सालों से कवायद चल रही थी, जो किन्ही कारणों में हर वर्ष रूक जाया करती थी। इस साल सभी जरूरी बातों के साथ इस परीक्षा को ब्रेल लिपि में भी कंडक्ट किया जाएगा। साल में दो बार होने वाली परीक्षा के लिए देशभर के स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। बोर्ड द्वारा कंडक्ट किए जाने वाले इस एग्जाम में पहले एेसी सुविधा नहीं थी, लेकिन अब मिलेगी।

इस तरह होंगे पेपर
ब्रेल लिपि एक खास तरह की लिपि होती है। इसे इस तरह डिजाइन किया जाता है कि दृष्टिबाधित छात्र उंगलियों से छूकर कागज पर लिखी बात समझ और पढ़ सकें। एेसे में नेट का एग्जाम में इसी उभरे हुए बिन्दुओं में दिया जाएगा। बोर्ड का मानना है कि स्टूडेंट्स स्टडी के लिए बे्रल पैटर्न पर स्टडी करते हैं। एेसे में इस तरह के पेपर्स उनकी प्रतिभा को सही जगह पहुंचाने का काम करेंगे।

फस्र्ट पेपर भी ब्रेल में होगा
ब्रेल लिपि में परीक्षा की शुरूआत 43 विषयों के साथ होगी। नेट के पहले कॉमन पेपर वन के साथ बाकि 43 पेपर ब्रेल लिपि में होंगे। इसके लिए खास तरह के पेपर डिजाइन किए जाएंगे। नेट एग्जाम 10 जुलाई को होगा, जिसके लिए 12 मई तक आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image