जबलपुर। दृष्टिबाधितार्थ स्टूडेंट्स को अब एग्जाम में हैल्पर की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सीबीएसई द्वारा इस बार के नेट एग्जाम के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दृष्तिबाधितों के लिए बोर्ड द्वारा ब्रेल लिपि में पेपर मिलने की सुविधा को चुना गया है। इससे पहले नेट एग्जाम में बैठने वाले दृष्तिबाधितार्थ स्टूडेंट्स को हिन्दी और इंग्लिश में पेपर दिए जाते थे, वहीं उनकी मदद के लिए अलग से हैल्पर भी दिया जाता था। अब ब्रेल लिपि में प्रिंट हुए पेपर्स में स्टूडेंट्स खुद पेपर कर पाएंगे।