16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र बिजली विभाग का कमाल, अब सबके घर का बिजली बिल हो सकता है आधा!

मप्र बिजली विभाग का कमाल, अब सबके घर का बिजली बिल हो सकता है आधा!      

2 min read
Google source verification
Hotels entrusted to administration are now unable to pay electricity bills in bhilwara

Hotels entrusted to administration are now unable to pay electricity bills in bhilwara

जबलपुर। मप्र का बिजली विभाग अब लोगों के बिजली बिल को अपने ही तरीके से कम करने में लगा हुआ है। इससे न केवल बिजली की खपत कम होगी, बल्कि लोगों को बिजली के भारी भरकम बिल से भी निजात मिलेगी। ये बात अलग है कि उसका ये तरीका लोगों को परेशान करने वाला होगा। जी हां... चौंकिए मत हम बिजली विभाग ऐसा कुछ खुद नहीं कर रहा है, बल्कि उसकी कार्यप्रणाली ऐसा करवा रही है। दरअसल, समय पर मैंटेनेंस न होने से जगह जगह फॉल्ट आ रहे हैं, शुक्रवार को गढ़ा, त्रिमूर्ति नगर समेत विजय नगर संभाग के अधिकतर क्षेत्रों में कई कई घंटों तक बिजली गुल रही। ऐसा कई दिनों से चल रहा है। जब बिजली जलेगी ही नहीं तो बिल भी कम ही आएगा।


शहर में गुरुवार रात बारिश के दौरान गढ़ा के कई इलाकों की आपूर्ति ठप हो गई। वहीं देर रात नया गांव और अन्य स्थानों पर भी फॉल्ट आ गए। गढ़ा में हुआ फॉल्ट इतना बारीक था कि बिजली महकमे के अधिकारी और कर्मचारियों को उसे ढूंढने में पूरी रात निकल गई। शुक्रवार सुबह फॉल्ट मिला, लेकिन सुधार कार्य के चलते शाम को आपूर्ति अच्छे से हो सकी।

IMAGE CREDIT: patrika

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लगभग 11 बजे गढ़ा इलाके के खंबे में लगे इंसुलेटर में जर्क आ गया। जिस कारण नवनिवेश कॉलोनी, जोशी मोहल्ला, झंडा चौक, त्रिपुरी, गंगा नगर, पुरवा समेत अन्य इलाकों में अंधकार छा गया। जानकारी के अनुसार जिस इलाके में फॉल्ट आया था, वहां लगभग 60 विद्युत पोल हैं। रात के वक्त अधिकारी कर्मचारी वहां पहुंचे, लेकिन खंबे को नीचे से देखकर फॉल्ट तलाशने का प्रयास किया, जिसमें वे नाकाम रहे। जिस कारण पूरी रात इलाके की आपूर्ति बाधित रही।

सुबह फॉल्ट मिला, शाम को सुधार
शुक्रवार सुबह फॉल्ट मिला, तो आठ बजे आपूर्ति शुरू हो गई। लेकिन 15 मिनिट बाद बिजली फिर से गुल हो गई और इस बार दोपहर 12 बजे आई। कुछ देर तो आपूर्ति रही, लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे आपूर्ति फिर से बंद हो गई और शाम साढ़े सात बजे शुरू हो सकी।

ट्रांसफॅार्मर में आया फॉल्ट
इसके अलावा नया गांव में भी देर रात तकनीकी फॉल्ट आ गया था। इधर शुक्रवार शाम को रांझी में एक ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आया और पूरे इलाके की आपूर्ति ठप्प हो गई। लगभग एक से दो घंटे तक यहां भी अंधकार छाया रहा।


बारिश के चलते गढ़ा इलाके में फॉल्ट ढूंढने में परेशानी आ रही थी। फॉल्ट मिलने के बाद आपूर्ति शुरू की गई। रांझी और नया गांव में भी फॉल्ट आए थे, जिन्हें ठीक कर आपूर्ति शुरू की गई।
आईके त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल