1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में बिजली बिल ने बिगाड़ा बजट, बिल के साथ फिक्स चार्ज भी शामिल

लॉकडाउन में बिजली बिल ने बिगाड़ा बजट, बिल के साथ फिक्स चार्ज भी शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
अपनी मांगों को मनवाने प्रदेश के 45 हजार आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की हड़ताल

अपनी मांगों को मनवाने प्रदेश के 45 हजार आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की हड़ताल

जबलपुर. लॉकडाउन में सभी प्रकार के छोटे-बड़े उद्योग, धंधे, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। इसके बावजूद मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की ओर से व्यवसायियों को भेजे गए बिल में फिक्स चार्ज भी शामिल है। इससे उद्योगपतियों और व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि उत्पादन और व्यापार ठप होने की स्थिति में फिक्स चार्ज देने से उन्हें आर्थिक नुकसान हा़े सकता है। उद्योग धंधों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लोड के अनुसार फिक्स चार्ज लिया जाता है। यह फिक्स चार्ज 340 रुपए प्रतिकिलोवॉट पर होता है। खपत होती है, तो छह रुपए 40 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल बनाया जाता है। इस हिसाब से फिक्स चार्ज बिल के लगभग 40 से 60 प्रतिशत तक हो जाता है।

जो खपत हुई, उसका बिल मिले
सभी छोटे-बड़े व्यापारियों की मांग है, कि 22 मार्च के बाद से जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता, तब तक की अवधि में एचटी लाइन वालों से केवल वह बिल ही लिया जाए, जिसकी खपत हुई है।

प्रदेश शासन और बिजली कम्पनी को पत्र लिखा है। इसके जरिए लॉकडाउन की अवधि में फिक्स चार्ज माफ किए जाने की बात कही गई है। यदि ऐसा नहीं होता, तो दोहरा आर्थिक नुकसान झेलना पडेग़ा।
शंकर नाग्देव, मानसेवी मंत्री, महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्ड्रस्टी

आम दिनों की अपेक्षा लॉक डाउन के दौरान बिक्री में कमी आई है। ऐसे में यदि फिक्स चार्ज देना पड़ा, तो मुश्किल बढ़ जाएगी। जितनी खपत हुई है, बिजली कम्पनी को उतना बिल लेना चाहिए।
मनीष वाधवानी, किराना दुकानदार