प्रदेश में दिसंबर में बिजली की मांग में रोज नए रिकॉर्ड बने। पहली बार बिजली की मांग 11,421 मेगावाट से ऊपर पहुंची। आठ दिन एेसे रहे जब मांग 11 हजार के पार रही। पिछले साल दिसंबर में ही अधिकतम मांग 10892 मेगावाट पहुंची थी, जो कंपनी के इतिहास में सर्वाधिक थी। इस बार ये भी रिकॉर्ड टूट गया। 12 दिसंबर को पहली बार मांग 11067 मेगावाट पहुंची और महज 13 दिन में रिकॉर्ड 11421 मेगावाट तक पहुंच गई। प्रदेश में 23 दिसंबर को सुबह सवा नौ बजे सर्वोच्च मांग का रिकार्ड बना।