16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हो जाइए तैयार, आने वाली 26 दिसंबर से ज्यादा देना होगा ‘बिजली का बिल’, जानिए क्यों…

- अब ज्यादा आएगा बिजली का बिल- MP में बिजली 1.98% महंगी - मीटर किराया खत्म- 26 दिसंबर से लागू होगी नई दरें

2 min read
Google source verification
036_1587595004.jpg

light

जबलपुर। मध्यप्रदेश में डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के बाद अब आम आदमी को एक और झटका लगने जा रहा है। जी हां अब प्रदेशवासियों को बिजली के लिए ज्यादा दाम (Electricity prices) चुकाने होंगे। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने कोरोना के चलते लंबित 2020-21 की नई टैरिफ याचिका को मंजूरी दे दी। जिसके बाद अब प्रदेश में बिजली की दरें 1.98 प्रतिशत महंगी (Electricity bill) कर दी गई हैं। सिर्फ 30 यूनिट तक बिजली खपत पर बढ़ोतरी नहीं की गई है।

IMAGE CREDIT: Traffic lights did not burn in seven days

जानिए कितनी महंगी हुई बिजली

जानकारी के मुताबिक बिजली की दरों में बढ़ोतरी का असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ा है। प्रति यूनिट आठ पैसे से 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, फिक्स चार्ज में भी एक से दो रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यदि आप 50 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, तो पांच रुपए अतिरिक्त देना होगा। इसी तरह 100 यूनिट पर 12 रुपए, 150 यूनिट पर 22.50 रुपए का असर पड़ेगा।

26 दिसंबर से लागू होगी नई दरें

बिजली की बढ़ी कीमतें आने वाली 26 दिसंबर से लागू होंगी। वहीं राहत की बात ये है कि अब उपभोक्ताओं को मीटर के लिए किराया नहीं देना पड़ेगा। इससे पहले लोगों को मीटर लगाने के लिए सिंगल फेस में 10 रुपए, थ्री-फेस में 25 रुपए और 10 किलोवाट से ऊपर भार के उपभोक्ताओं को 125 रुपए महीने मीटर देना होता था।

ये छूट रहेंगी जारी

प्रीपेड मीटरिंग, अग्रिम बिल भुगतान, ऑनलाइन भुगतान पर दी जा रही छूट जारी रहेगी। साथ ही लोड फैक्टर व पावर फैक्टर के लिए दी जा रही छूट जारी रहेगी। नए और वर्तमान बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं, केप्टिव पावर प्लांट, ओपन एक्सेस उपभोक्ता और रेलवे को दी जा रही छूट जारी रहेगी।