
फोटो सोर्स: पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के अधिकारी और कर्मचारी नौकरी के साथ पढ़ाई कर सकेंगे। वे दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर अपनी योग्यता को बढ़ा सकेंगे। कम्पनी कोर्स की 50 प्रतिशत फीस का भी भुगतान करेंगी। जिसकी सीमा अधिकतम 50 हजार रुपए तक होगी। दरअसल कम्पनी ने सेल्फ लर्निंग एन्ड एडवांसमेंट पॉलिसी लागू की है। जिसके तहत यह आदेश जारी किए गए हैं। यह व्यवस्था केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों व संस्थानों से किए गए पाठ्यक्रमों पर लागू होगी।
मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी स्वयं को एक लर्निंग ऑर्गेनाइजेशन मानती है। इसलिए कंपनी चाहती है कि उनके अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यावसायिक विकास, ज्ञान विस्तार व शिक्षा में लगातार प्रगति हो।- मनजीत सिंह, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी
सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स, एमटेक, एमबीए, बीटेक, एलएलबी, एलएलएम, एमसीए पीएचडी व अन्य कोर्स।
कम्पनी का मानना है कि अधिकारियों और कर्मचारियों में निरंतर सीखने की प्रवृत्ति और व्यावसायिक उत्कृष्टता की भावना को प्रोत्साहित करना है।
नौकरी के साथ पढ़ाई करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कम्पनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन को निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना होगा। जिसके बाद अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण इस पर निर्णय लेंगे।
Published on:
15 Jul 2025 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
