जबलपुर. गढ़ा गंगा नगर कॉलोनी स्थित शासकीय रानी दुर्गावती स्कूल के बाहर लोगों को बैठने के लिए फुटपाथ पर पेबर ब्लॉक लगाए और बेंच आदि रखी गई, जिससे सुबह शाम बुजुर्ग आराम से बैठ सकें। परन्तु यह स्थल अव्यवस्था और अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया। हालात यह हैं कि बैठने के लिए रखी बैंच तत्वों द्वारा तोड़ दी गई और पेवर ब्लॉक लगा गए स्थल पर दुकान सजाकर अतिक्रमण कर लिया गया। वहीं जिम्मेदार कार्रवाई के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं।