19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

रेल ट्रेक पर इंजीनियरिंग का कमाल, न ट्रेने की प्रभावित, न मालगाडि़यां हुई लेट

बारिश के पानी निकासी के लिए बनाया जा रहा पुल, रेल तकनीक का शानदार प्रयोग, बिना रेल यातायात अवरूद्ध किए चल रहा काम, कछपुरा स्टेशन में रेल ट्रेक पर चल रहा निर्माण कार्य

Google source verification

जबलपुर. रेल ट्रेक भी चालू है और ट्रैक के नीचे खुदाई भी चल रही है। न तो ट्रेनों को रोका जा रहा है न ही ट्रेनों को प्रभावित किया जा रहा है। एकतरफ जहां शहर में फ्लाईओवर का किए जा रहे निर्माण कार्य के चलते रास्तों को बंद करके काम चल रहा है जबकि दूसरी और रेलवे में तकनीक का कुछ ऐसा प्रयोग चल रहा है जिसमे कोई भी यात्री ट्रेन अथवा मालवाहक ट्रेनों को प्रभावित किया जा रहा है। रेलवे के कछपुरा स्टेशन के पास रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेल ट्रेक में डक्ट बिछाने के लिए कुछ ऐसा ही काम किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही काम रेलवे द्वारा किया जा रहा है।

100 साल पुराना पुल

बताया जाता है रेल ट्रेक के दोनो और खुली जगह है और बड़ी संख्या में झाड़ पेड़ हैं। एक हिस्से पर गुलौआताल िस्थत है। बारिश के लिए पानी निकासी की व्यस्था पुराना पुल से होती है। जो कि करीब 100 साल से भी अधिक पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है जिसके टूटने अथवा धसकने से रेल ट्रेक के लिए भी खतरा बना था। इस पुल को नए सिरे से निर्माण रेलवे विभाग द्वारा कराया जा रहा है। रेल ट्रेक से अंडर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग से 40 से 50 लोगों का स्टाफ इस कार्य को अंजाम दे रहा है।

12 डक्ट बिछाई जाएंगी

जानकारों के अनुसार बरसात के पानी निकालने के लिए सीमेंट की ऐसी 12 डक्ट को रेल ट्रेक पर बिछाया जा रहा है। एक डक्ट 3 गुणा 3 मीटर व्यास की है। जेसीबी, हितैची मशीन के माध्यम से रेल ट्रेक पर डक्ट के लिए जगह बनाने का काम इंजीनियरिंग विभाग की टीम कर रही है तो वहीं करीब 150 फीट लंबी क्रेन के द्वारा डक्ट को उठाकर बिछाया जा रहा है। क्रेन की लंबाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रिज के नीचे रेल ट्रेक पर खड़ी क्रेन कछपुरा ओवर ब्रिज के ऊपर तक नजर आती है। इसे देखने के लिए ब्रिज पर लोगों की खासी भीड़ भी लग रही है। निर्माण कार्य को देखते हुए सुबह 8 बजे से 4 बजे तक कछपुरा गणेश नगर तक जाने वाली रोड को मंगलवार को बंद रखा जाएगा।