बरगी डेम सिर्फ बेमिसाल इंजीनियरिंग का कमाल ही नहीं है, अगर सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो यह टूरिस्ट मेगा सर्किट का केन्द्र बनकर नए आयाम स्थापित कर सकता है। डेम की झील में क्रूज रोमांचक सफर तो कराती ही है, यहां 417 करोड़ की लागत से वाटर स्पोट्र्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। हर साल यहां तीन दिन एडवेंचर्स स्पोट्र्स का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में सांसद राकेश सिंह का कहना है कि पूर्व के प्रयासोंं से बरगी से मंडला तक क्रू ज की सुविधा उपलब्ध हुई। वर्तमान में वाटर स्पोर्टस के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम चल रहा है। भविष्य में इसे और विस्तार दिया जाएगा।