18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदेश के बाद भी ट्रेजरी लगा रही अडंगा, भडक उठे प्राध्यापक

अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा से की मुलाकात, दर्ज की नारजगी

less than 1 minute read
Google source verification
adgyapn.jpg

Even after the order, the treasury is obstructing, the angry professor

जबलपुर. आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक संवर्ग के अर्जित अवकाश का भुगतान की आपत्ति का निराकरण किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद सेवानिवृत्त प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल, लेब टेक्नीशियन का भुगतान ट्रेजरी द्वारा नहीं किया जा रहा है। ट्रेजरी द्वारा बेवजह भुगतान पर अड़गा लगाए जाने को लेकर कॉलेजों के प्राध्यापकों में नाराजगी व्याप्त है। भुगतान की मांग को लेकर प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो. अरुण शुक्ल के नेतृत्व में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ.लीला भलावी को ज्ञापन सौंपा। नाराज प्राध्यापकों ने अतिरक्ति संचालक उच्च शिक्षा से मुलाकात की और व्यवहारिक परेशानियों से अवगत कराया। संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शुक्ल ने कहा कि पिछले तीन सालों से प्राध्यापक ट्रेजरी का चक्कर लगा रहे हैं। विभाग के आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं। यदि उचित कार्रवाई नहीं होती है तो प्राध्यापकों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान डॉ.टीआर नायडू, डॉ. पवन तिवारी, डॉ. सुनील वाजपेयी, डॉ. हेमंत तनकप्पन आदि उपिस्थत थे।

छात्रावास में रहने वाले छात्रों की हो जांच

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति से मुलाकात की और मांगों का एक ज्ञापन कुलपति प्रोफेसकर कपिल देव मिश्रा को सौंपा। परीक्षा भवन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश को रोकने, सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाने, छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों की जाँच तुरंत कराने, छात्रावास की प्रवेश सूची जल्द से जल्द बनाई जाने, समय सारणी आने से पहले ही विद्यार्थियों से परीक्षा फ़ॉर्म के नाम पर विलंब शुल्क लेने को लेकर नाराजगी दर्ज की। प्रदर्शन के दौरान अभाविप के महानगर मंत्री माखन शर्मा , विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रांशुल सोनकर, महानगर सह मंत्री अनमोल सोनकर, आदर्श रावत, मोही गुप्ता, रुहीता साहू, गौरव वाल्मीकि, आयुष यादव, निखिल सैनी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।