19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर एजेंसी के पास बढे़ ग्राहक, सबसे ज्यादा पुराने खाते बदले

सस्ती एलजीपी के लिए कवायद, खाद्य विभाग ने जुटाया आंकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
lpg

lpg

जबलपुर. सस्ते गैस सिलेंडर को लेकर आए आवेदनों से गैस एजेंसियों के ग्राहकाें की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई हैं। ऐसे में नए कनेक्शन की संख्या जिले में तीन हजार से अधिक बढ़ गई है। पहले से जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकें में 6 लाख 50 हजार एलपीजी कनेक्शन है। आंकड़ा और बढ़ सकता है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के लिए गैस वितरकों के यहां पर महिला आवेदकों की भीड़ लग रही है। रोजाना 8 से 10 आवेदन प्रत्येक गैस एजेंसी में आ रहे हैं। पुरुषों के नाम पर जो कनेक्शन थे, उनमें भी महिलाएं अपना नाम परिवर्तित कर रहे हैं।

छह हजार से ऊपर पहुंचा था आंकड़ा

नए कनेक्शन और पुरुषों की जगह महिलाओं के नाम पर कनेक्शन करने के लिए जिले की सभी एलपीजी एजेंसियों के पास 6 हजार आवेदन आ चुके हैं। इसमें जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 27 गैस वितरक हैं। चुनाव से पहले एजेंसियों में रोजाना 300 आवेदन आ रहे थे। हालांकि अब उतनी संख्या नहीं रही है। कयोंकि ज्यादातर जरुरत मंद महिलाओं ने आवेदन कर दिए थे। उनमें से कई को इसका लाभ मिलने लगा था। फिर अचार संहिता लागू हो गई थी।

दो योजनाओं में मिलना है लाभ

महिलाओं के नाम पर गैस कनेकशन पर उन्हें 450 रुपए में सिलेंडर मिलना है। इसमें दो योजनाएं शामिल की गईं थी। इनका संचालन पहले से चल रहा है। जब कनेक्शन ले लिया जाएगा फिर नगर निगम कार्यालय में रिकॉर्ड दुरुस्त करवाया जाएगा। इसके बाद सिलेंडर की सब्सिडी उनके खातों में आनी शुरू होगी। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के लिए गैस वितरकों के यहां पर महिला आवेदकों की भीड़ लग रही है। रोजाना 8 से 10 आवेदन प्रत्येक गैस एजेंसी में आ रहे हैं। पुरुषों के नाम पर जो कनेक्शन थे, उनमें भी महिलाएं अपना नाम परिवर्तित कर रहे हैं।