22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर रंग कुछ कहता है…इनसे बढ़ती है सकारात्मकता

जबलपुर में इन दिनों दिवाली डेकोरेशन का टशन, फैंसी पर्दों की बढ़ी डिमांड, फ्लोरल प्रिंट कर रहे आकर्षित        

less than 1 minute read
Google source verification
curtian

curtian

जबलपुर। दीपावली को लेकर जबलपुर में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। घर सजाने के लिए विविध सामग्री बाजार में आ गई हैं। इसमें फ्लावर पॉट के साथ ही हैंगिंग लैम्प, ऑयल पेंटिंग, सीनरी, विभिन्न प्रकार के आकर्षक पर्दे, फ्लोटिंग कैंडल लोगों की रुचि के अनुरूप उतारे गए हैं। कमरों में लगाने के लिए पर्दे भी अलग-अलग तरह के हैं। इनमें नेट, कॉटन व मिक्स पर्दा शामिल है। दरवाजों व खिड़कियों में लगने वाले पर्दें इन दिनों मार्केट में बहुत छाए हुए हैं। फ्लोरल प्रिंट से लेकर लेस वाले पर्दें सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। साथ लोग अपनी च्वाइस के अनुसार भी पर्दे डिजाइन कर रहे हैं। बच्चों के कमरे में आपको हल्के नीले रंग या हरे रंग के और गुलाबी रंग के पर्दे लगाने चाहिए। हरा और नीला रंग शांति और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। इससे बच्चों की सेहत सही रहती है और उनका मन भी पढ़ाई में लगता है।

यदि आपके घर में कोई नवविवाहित जोड़ा है तो उनके कमरे में लाल रंग, बैंगनी रंग या फिर गुलाबी रंग के पर्दे लगाने चाहिए। लाल रंग दाम्पत्य जीवन में प्रेम का संचार करता है। साथ ही परिवार में सम्मान का भाव बनाए रखता है। घर के डायनिंग स्पेस के खिड़की दरवाजों पर हल्के या फिर ब्राउन रंग के पर्दे लगाने चाहिए। अग्नेय कोण में ऐसे रंग सबसे शुभ माने जाते हैं। आपको अपने पूजा घर में हल्के पीले रंग के या फिर नारंगी रंग के पर्दे लगाने चाहिए। ये दोनों ही रंग शुद्धता के प्रतीक माने जाते हैं।

जबलपुर में सबसे अच्छे और सस्ते पर्दे खरीदने के लिए लोग बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, तुलाराम चौक, गंजीपुरा, छोटा फुहारा, अधारताल मार्केट, गढ़ा बाजार समेत गोरखपुर और सदर बाजार में पहुंच रहे हैं। वहां पर्दों की वेरायटी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।