24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए जनसहयोग की शुरूआत मकर संक्रांति से

-हर हिंदू से लिया जाएगा सहयोगः विश्व हिंदू परिषद

2 min read
Google source verification
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर

जबलपुर. अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर हिंदू परिवार से सहयोग लिया जाएगा। इसकी शुरूआत मकर संक्रांति से होगी। इसके लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। परिषद कार्यकर्ता 15 जनवरी से 27 फरवरी के बीच घर-घर जाएंगे। यह जानकारी मीडिया से मुखातिब परिषद के पदाधिकारी राजेश तिवारी ने दी।

तिवारी के अनुसार देश की युवा पीढ़ी को मंदिर के इतिहास की सच्चाई से अवगत कराने की योजना भी बनाई जा रही है। देश की कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि की ऐतिहासिक सच्चाई बताई जाएगी। संपर्क अभियान में लाखों कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। धन संग्रह में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए न्यास ने 10 रुपये, 100 रुपये तथा 1000 हजार रुपये के कूपन तथा रसीदे छापी हैं। किसी पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा, जो स्वेच्छा से जितना सहयोग देगा उतने की रसीद उसे सौंपी जाएगी। साथ ही कार्यकर्ता घर-घर में भगवान के मंदिर का चित्र भी पहुंचाएंगे।

उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण की तैयारी चल रही है। मुबंई, दिल्ली, चैन्नई तथा गुवाहटी के आईआईटी सीबीआरटी रूढ़की, लार्सन एंड टयूब्रो तथा टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। जल्द ही नींव की ड्राइंग तैयार हो जाएगी। राम मंदिर का पूरा निर्माण पत्थरों से होगा। मंदिर के प्रत्येक मंजिल की उंचाई 20 फीट, लंबाई 360 फीट और चौड़ाई 234 फीट तय है।

राम मंदिर निर्माण, प्रदेश अभियान समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने बताया कि महाकोशल प्रांत में कुल 25 हजार गांव है इसमें 60 लाख परिवार और 3 करोड़ की आबादी है। कार्यकर्ता हर गांव के करीब 50 लाख परिवारों तक प्रचार-प्रसार करने जाएंगे।